विवेक पांडेय भिंड जिले के लहार नगर में अग्रसेन रेस्ट हाउस में आज भाजपा नेताओं द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा पूर्व विधायक रसाल सिंह,रामकुमार महते,चित्रा शर्मा,हृदेश सिंह,रोमेश महंत,उमाशंकर चौधरी,नंदराम बघेल,मण्डल अध्यक्ष लहार,नवलकिशोर मिश्रा,मण्डल अध्यक्ष दबोह,मनोज शास्त्री,लालबहादुर सिंह,विनोद चौधरी,अरविंद दुबे(गुड्डू)अंजनी कुरचनिये,निमित चौहान (युवा मोर्चा मण्डल अध्य्क्ष लहार)संतोष सिंह कुशवाह(युवा मोर्चा मण्डल अध्य्क्ष दबोह),अनिल बौहरे, संजीव गुर्जर परा,डीडी महाजन,गजेंद्र सिंह चौहान,मानवेन्द्र कौरव,जितेंद्र सिंह कौरव आदि मोहद थे ।
प्रेस वार्ता में सबसे पहले पूर्व विधायक श्री रसाल सिंह द्वारा बताया गया कि शासन व प्रशासन द्वारा कोंग्रेस विधायक के दबाव में क्षेत्र में अवैध रेत खनन को न रोक कर मडोरी सरपंच द्वारा वैध खदान भी नही चलाने दिया जा रहा है,चुनाव के समय हर वार गोबिंद सिंह के लोग पीटते आये है,और इस पिटाई की बजह से आम जनों में उनके प्रति सहानुभूति कायम हुई और वो जीतते रहे है,और यह उनके जीतने का प्लस पॉइंट रहा है,इस बार कार्यकर्ताओ को रोका गया,पूर्व विधायक द्वारा पुलिस और प्रशांसन को आगाह करते हुए कहा गया कि प्रशांसन चेत जावे नही तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जावेगी,और इस वार आरपार की होगी ।
प्रेसवार्ता में लहार मंडल अध्यक्ष नंदराम बघेल ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि में पिछले कई महीनों से लहार थाना प्रभारी को अवगत करा रहा हूँ कि लहार विधायक डॉ गोबिंद सिंह की सह पर मेरी हत्या हो सकती है,भिंड प्रेस वार्ता में भी कहा था कि लहार विधायक मेरी हत्या करवा सकते है,पिछले कई महीनों से कलेक्टर,एस पी व थाना प्रभारी से शिकायत करता आ रहा हूँ, मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माता जी ग्राम पंचायत मडोरी की सरपंच है जिनको 9 अक्टूबर को मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत को रेत खनन की अनुमति दी गई थी जिसमे मडोरी पंचायत को भी पासवर्ड जारी किया गया था,खेत खनन की स्वीकृति मिलने के 2 दिन बाद दिनांक 11 ,10,2018 को लहार विधायक गोबिंद सिंह ने भतीजे के द्वारा निर्वाचन आयोग में शिकायत करवाई ओर प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाब बनाकर पासवर्ड ब्लॉक करवा दिया गया,जिससे अवैध तरीके से लहार विधायक के समर्थकों द्वारा रेत खनन जारी है ।
विधायक पर प्रलोभन के लगाए आरोप
मंडल अध्यक्ष द्वारा प्रेस को बताया गया कि लहार विधायक के कई समर्थकों द्वारा मुझे प्रलोभन देकर साथ मे जुड़ने के लिये कहा गया,लेकिन मैंने सभी प्रलोभन खारिज कर दिए,इसलिये मेरी हत्या करबाना चाहते है,मडोरी खदान पर आज भी अवैध तरीके से कोंग्रेस नेता नरेश सिंह चौहान (नगर परिषद उपाध्यक्ष लहार) विधायक के भतीजे के साथ मिलकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है,नगर परिषद उपाध्यक्ष व कोंग्रेस नेता की मडोरी में जमीन भी है,नरेश सिंह चौहान की जमीन के रास्ते से अवेध उत्खनन किया जा रहा है,कोंग्रेस नेता नरेश सिंह व देवेंद्र त्रिपाठी के आरोप बेबुनियाद है,मेरे द्वारा कभी भी खनन नही किया गया है और में हमेशा अवैध रेत उत्खनन की शिकायत करता आया हूं, मडोरी में कोंग्रेस नेताओ द्वारा अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है,जिसकी शिकायत में लगातार कर रहा हूँ, इसलिये मेरी हत्या का सडयंत्र रच रहे है,दिनांक 14/10/2018के आवेदन कोंग्रेस विधायक ने झूठे बनवाए है,इनमें कोई सत्यता नही है,विधायक कभी भी मुझे मरवा सकते है,और किसी भी थाने में मेरे ऊपर दबाव बनाने के लिये झूठा अपराध पंजीबद्ध करबा सकते है,ओर लहार विधायक के दबाब में पुलिस द्वारा मेरे हमलावरों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है ।