नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – हिंदी फिल्म ‘ नायक ‘ जिसमे एक दिन के मुख्य मंत्री बनने पर अनिल कपूर ने उस राज्य की तस्वीर ही बदल दी थी । ‘ नायक ‘ फिल्म को देखने पर आम जनता आज के राजनेताओं से कुछ इसी तरह के एक्शन की उम्मीद रखती है , मप्र में सत्ता परिवर्तन के साथ कमलनाथ के मुख्य मंत्री बनते ही दिखा असर , कुर्सी संभालते ही कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को ‘ नायक ‘ की याद दिला दी , मुख्य मंत्री बनते ही प्रदेश के किसानों वृद्धों और महिलाओं की चिंता करते हुए महज 6 घंटे में लिए 3 एहम फैसले लिए …
भोपाल कमलनाथ ने मुख्य मंत्री के तौर पर शपथ लेते ही प्रदेश की जनता से किये वादों को पूरा करना शुरू कर दिया । जम्बूरी मैदान में मुख्य मंत्री की शपथ लेते ही कमलनाथ ने जनता से किये वादों में सबसे पहले किसानों को राहत देते हुए किसानों का दो लाख तक के कर्ज माफ़ करने का फैसला किया इसके अलावा कन्यादान योजना में अब 51 हजार कर दिए साथ ही प्रदेश में रोजगार के लिए 4 गारमेंट पार्क बनाने का एलान किया । कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को फिल्म ‘ नायक ‘ की याद दिला दी , वंही आज दूसरे दिन मुख्य मंत्री कमलनाथ ने सख्ती दिखाते हुए प्रदेश में हुए पूर्व सरकार के समय घोटालों की जाँच के आदेश दिए । मुख्य मंत्री ने व्यापम मामले की जाँच के आदेश भी दिए । कमलनाथ के एक्शन को देखकर प्रदेश की जनता कहती नजर आ रही है साहब आपने तो ‘ नायक ‘ की याद दिला दी ….

राजधानी न्यूज़ के यु ट्यूब चैनल पर खबरों को देखिये ….