rajdhani24X7 – सागर रहली विधानसभा क्षेत्र से आठवीं बार नामांकन का पर्चा भरने के लिए स्थानीय विधायक और प्रदेश के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव अपनी बुलेट पर सवार होकर समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे । कांग्रेस ने इसे चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मानते हुए शिकायत कर दी …
सागर भारतीय जनता पार्टी के रहली विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने शनिवार को शुभ मुहूर्त में सागर निर्वाचन कार्यालय के लिए बुलेट बाइक से सागर पहुंचे । गोपाल भार्गव अपने समर्थको के साथ बाइक से गढ़ाकोटा , शाहपुर , रहली होते हुए सागर पहुंचे । इस दौरान गोपाल भार्गव के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक साथ चलते रहे । सागर में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्छ गोपाल भार्गव ने अपना नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है । शिकायत में बताया गया है कि रैली में 25 हजार बाइकों के शामिल होने का दावा भाजपा समर्थकों द्वारा किया गया है। अतः इनके पेट्रोल और अन्य खर्च को श्री भार्गव के चुनाव में जोड़ा जाए ।