अशोक सोनी … बुरहानपुर प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी बुरहानपुर में विगत 10 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएगी । विकास के आधार पर वोट मांगेंगे, अन्य राजनीतिक दलों की तरह आरोप-प्रत्यारोप के बल पर नहीं ।
बुरहानपुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फोफनार एवं इंद्रिरा कॉलोनी स्थित राजस्थानी भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यषाला को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती चिटनिस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं । कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र दिया कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। इसे हम विधानसभा चुनाव में साकार करें।
कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण-कार्यशाला में पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी। साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनावी गुर सिखाए। सम्मेलन में केंद्र और राज्य में बैठी भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों सहित योजनाओं का बखान जनता के बीच जाकर करने की बात कही गई। बुरहानपुर में अबकी बार 50 हजार अबकी बार 200 पार का जो संकल्प लिया गया है उसे पूरा करने का भी बूथ कार्यकर्ताओं से कहा गया है।
मेरा सुझाव मेरा चुनाव कार्यक्रम का किया आगाज
भारतीय जनता पार्टी द्वारा समृद्ध मध्यप्रदेश ‘मेरा सुझाव मेरा चुनाव‘‘ अभियान की भी जानकारी शिविर में दी गई। कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों से परिचित कराते हुए मेरा चुनाव, मेरा सुझाव अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। प्रशिक्षण शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को 10 वर्षों के दौरान बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में कराए गए सामाजिक एवं भौतिक विकास कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई। ग्राम फोफनार एवं बुरहानपुर के राजस्थानी भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आज देश को जरूरत है कि भाजपा की सरकार बने। जो लोग भारत को प्रेम नहीं करते, वह जात-पात की बात करते हैं। जो राष्ट्रवाद की बात करते है वह देश प्रेमी है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि 10 साल पहले का बुरहानपुर और अब के बुरहानपुर में काफी परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि दावे नहीं प्रमाण के साथ आप जनता को बता सकते हैं कि 10 वर्षों के दौरान क्षेत्र में कौन-कौन से विकास कार्य कराए गए हैं। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि 28 अक्टूबर 2018 षिकारपुरा थाने के सामने गुर्जर भवन में नव मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी देने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 21 नवंबर 20 को कमल दिवाली मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की ही देन है कि बुरहानपुर शहर में कला का परचम लहरा रहा है ।