भरत यादव छतरपुर जिले में चंदला विधानसभा का एक ऐसा गाँव जहाँ किसी भी राजनैतिक पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए जाना वर्जित है । इसके लिए ग्रामीणों ने गाँव जाने वाले रास्ते में बैनर भी लगा रखा है । इस गाँव के लोगों का कहना है कि अगर सड़क और स्कूल की माँग पूरी नहीं होती तो हम मतदान नहीं करेंगे …
छतरपुर जिले चंदला विधानसभा के जरेला गांव में ग्रामीणों ने विधान सभा चुनाव का बहिस्कार करने का मन बना लिया है। ग्रामीणों के स्थानीय विधायक पर आरोप कि गांव में न तो इन पांच सालो में बेहतर सड़क बनी है न ही स्कुल बना है। गांव का विकास नहीं हुआ है इसलिए किसी भी राजनैतिक दलों के गांव में घुसने पर पाबंदी है जनप्रतिनिधि की सड़क पर एक बैनर लगा कर चुनाव का बहिस्कार कर रहे है। वंही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है ओर ग्रामीणों को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कह रहे हैं ।