rajdhani news desk – मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे , हवाई पट्टी इमली खेड़ा से पोला ग्राउंड तक मुख्य मंत्री कमलनाथ का जोरदार स्वागत हुआ …
छिंदवाड़ा से नो बार सांसद रहे कमल नाथ के मध्य प्रदेश मुख्य मंत्री के रूप में आज पहली बार अपने संसदीय छेत्र छिंदवाडा पहुंचे। मुख्य मंत्री का तीन दिवसीय छिंदवाड़ा का दौरा कार्यक्रम है। कमल नाथ आज सुबह अपने निजी विमान से छिंदवाड़ा के हवाई पट्टी पहुंचे जंहा स्थानीय नेताओं ने गर्म जोशी के साथ साहब का स्वागत किया । कड़ी सुरक्छा के बीच मुख्य मंत्री का रोड शो इमली खेड़ा से लेकर पोला ग्राउंड दशहरा मैदान तक हुआ । खुली गाड़ी में बैठे मुख्य मंत्री के स्वागत के लिए छिंदवाड़ा शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था । शहर भर में पोस्टरों होर्डिंग लगाए गए । जिले की जनता ने अपने मुख्य मंत्री का जगह जगह स्वागत किया । मुख्य मंत्री के रूप में पहली बार छिंदवाड़ा आने पर स्थानीय विधायकों के साथ लाखों की संख्या में जिले की जनता ने मुख्य मंत्री कमल नाथ का जोरदार स्वागत किया। इस मोके पर मुख्य मंत्री कमल नाथ ने जिले को 237 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे कोई घोषणा नही करूंगा केवल योजना बनेगी ओर उसके बारे में सम्बंधित अधिकारी ही वचन देंगे । छिंदवाड़ा के विधायक दीपक सक्सेना सुनील उईके निलेश उईके सोहन वाल्मीकि कमलेश शाह सुजीत चौधरी विजय चोरे मंत्री सुखदेव पांसे भी मौजूद रहे ।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE  जरूर कीजिए , और अधिक खबरों के लिए पढते रहिये rajdhani 24×7 और ख़ास VIDEO NEWS के लिए विजिट करे हमारे यू ट्यूब चैनल और सब्सक्राइब भी करे… rajdhani24x7