विजय श्रीवास्तव दमोह … चिता पर लेटी लाश के मुंह से निकला झाग , अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित …
दमोह के खजरी मुहल्ला में रहने वाले होमगार्ड सैनिक दयाशंकर लाल नायक का कैंसर बीमारी के बाद निधन हो गया और मृत्यु के पांच घंटे बाद उनके परिजन और आस पड़ोस के लोग उनके अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे । लंबी बीमारी के बाद हुई वृद्ध की मौत के बाद जब अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी कि तभी अचानक चिता पर रखें शव के मुंह से झाग निकल आया फिर क्या था परिजन वृद्ध को जिंदा समझ तुरंत ही दो डॉक्टरों को श्मशान घांट ले आए, डॉक्टरों ने भी जब वृद्ध की पल्स चेक की तो उन्होंने उसे जिंदा बता दिया आनन-फानन में 108 वाहन को फोन लगाया लेकिन उसे आने में देर लगती देख परिजन ऑटो पर ही वृद्ध को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए अकस्मात घटी इस घटना के बाद डॉक्टर भी सकते में आ गए और उन्होंने तुरंत ही वृद्ध का चेकअप किया व अन्य जरुरी जांचे की उसके बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था ना तो हृदय की धड़कन चल रही थी और ना ही पल्स डॉक्टरों ने ईसीजी भी किया लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला । अंत में परिजन शव को लेकर श्मशान घाट पहुंच गए जहां उन्होंने अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी की ।
बिना अनुभव के मृत को जिंदा बताने वाले डॉक्टर जब ऐसा करेंगे तो फिर भगवान ही मालिक है इस घटना ने कुछ देर के लिए भले ही परिजनों को सांत्वना दी हो लेकिन उसके बाद उन्हें और भी दुख का सामना करना पड़ा।