राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खेरी निवासी 15 साल की नाबालिक छात्रा ने 23 नवंबर को कीटनाशक दवा पी ली थी । जिसके बाद उसे उपचार के लिए इंडेक्स हास्पिटल ले जाया गया । उपचार के दौरान अगले दिन उसकी मृत्यु हो गई थी । एस आई रविंद्र दंडोतिया ने बताया कि जिस पर कांटाफोड पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की । जांच के दौरान मृतका के घर से स्कूल की पुस्तकों में रखा सुसाइड नोट प्राप्त हुआ । इस सुसाइड नोट मे भुरू पिता कमलसिंह सुरेश पिता बनकर अनिल पिता भूरसिंह तीनों जाति बारेला निवासी खेरी के लड़कों के नाम लिखे थे जो इस छात्रा को परेशान करते थे पुलिस कि जांच मे यह भी सामने आया कि इन लड़कों की छेड़छाड़ की शिकायत बालिका ने उसके माता पिता से भी की थी जिसके चलते गांव के पंचों के सामने सामाजिक समझाइश भी दी गई थी । किंतु उसके बाद भी इन लड़कों द्वारा बालिका को फोन पर परेशान करना लड़कों ने नहीं छोड़ा था। लड़कों की हरकतो से तंग आकर लड़की ने सुसाइड कर लिया था । मामले की जांच पर थाना कांटाफोड़ ने अपराध क्रमांक 328/8 धारा 305 306 354 D/34 आईपीसी  11/12 पास्कोब एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है । आरोपी अभी  फरार है ।