rajdhani 24X7.. होशंगबाद मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनावों में मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने चुनाव आयोग नित नए प्रयोग कर अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाता जो जागरूक कर रहा है। होशंगाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियका दास ने एक अनूठी पहल की है …
होशंगाबाद जिला निर्वाचन अधिकारी व् कलेक्टर होशंगाबाद प्रियंका दास ने नर्मदा नदी के सेठानी घांट पर माँ से मनुहार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य चुनावों में मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करना था। नर्मदा के सेठानी घांट पर प्रियंका दास ने स्वयं दीपों जरिये एक संदेश दिया कि चुनाव में मतदान करने मतदाता ज्यादा से ज्यादा जाएँ। नर्मदा के सेठानी घांट पर जगमाते दीपों से नजारा काफी सुंदर लग रहा था। दीपों की जगमाती रौशनी में घांट पर आये श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। वंही कलेक्टर के इस प्रयास की मध्य प्रदेश में काफी चर्चा है।
राजधानी के पाठकों से अपील … 28 नवंबर को मतदान करने अवश्य जाएँ। आपके अमूल्य मत से प्रदेश को एक बेहतर सरकार मिलेगी । प्रदेश के विकास के लिए मतदान करने जरूर जाये ।