रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद साढे चार लाख के अवैध फटाखे जब्त, 43 कार्टून फटाखे जब्त
होशंगाबाद सिवनीमालवा पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे व एसडीओपी एस एल सोनिया के कुशल निर्देशन मे सिवनीमालवा थाना प्रभारी अजय तिवारी व उनकी टीम मे शामिल उपनिरीक्षक दीपक शर्मा , विजेंद्र सिंह सोलंकी ,सहायक उप निरी, नरेंद्र कुमार पटने ,रामचन्द्र खातरकर, प्रधान आरक्षक धनसिंह ,आरक्षक महेन्द्र , शैलेन्द्र, कमल किशोर आदि ने दो अलग अलग जगहों से रहवासी इलाके मे अपने घर मे रखे अवैध विस्फोटक आतिशबाजी पटाखे कुल 43 कार्टून कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए के बरामद किये हैं । एसडीओपी एसएल सोनिया ने बताया कि बानापुरा इलाके मै जवाहर चौक पर स्थित दीपक अग्रवाल एवं दमाड़िया रोड पर स्थित जालिम ठाकुर अपने अपने घर पर विस्फोटक आतिशबाजी पटाखे रखे हुए था। जिसकी सूचना पर उक्त टीम को दोनो स्थानों पर दबिश हेतु रवाना किया गया टीम के द्वार मोके पर दबिश दी गयी दबिश में बानापुरा जवाहर चोक पर स्थित श्री जी कलेक्शन के ऊपर प्रथम मंजिल पर स्थित संदीप अग्रवाल पिता बृज किशोर अग्रवाल के कमरे में से 21 कार्टुन मिले जिनमे अलग अलग प्रकार के आतिशबाजी पटाखे मिले जिनकी कीमत 2 लाख रूपए आंकी गई है । वही दूसरी ओर दमाड़िया रोड पर मंडी नाके के सामने स्थित जालिम सिंह ठाकुर पिता शंकर सिंह ठाकुर के घर में कुल 22 कार्टुन जिनमे अलग अलग प्रकार के आतिशबाजी पटाखे रखे हुए मिले जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए पायी दोनो स्थानों सेगयी । सभी प्रकार के पटाखो से भरे कुल 43 कार्टूनों कीमती करीब साढ़े चार लाख रुपए जप्त कर आरोपियों संदीप अग्रवाल पिता ब्रिज किशोर अग्रवाल , जालिम ठाकुर पिता शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा रहवासी इलाके में ज्वलनशील पदार्थ आतिशबाजी अपने घर में रखने से इनके इस आचरण से मानव जीवन संकटापन्न होना संभाव्य था आरोपियों का यह कृत्य 285 IPC एवं विस्फोटस्कअधिनियम 1884 की धारा 5/9ख(1)ख के तहत दंडनीय पाए जाने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 412,413 धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया ।