रूद्र प्रताप सिंह … विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होशंगाबाद पुलिस को बडी कामयाबी हासिल हुई है़ । मुखबिर की सूचना पर रामगंज वार्ड के रहने वाले नप्पू उर्फ नफीज खान को जब मडई ढावा के पास रोका तो बिना नंबर की मोटर साइकिल पर सबार आरोपी भागने लगा जिसका पीछा कर जब उसे पकडा गया । आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल मय कारतूश के जप्त किया गया । आरोपी ने पिस्टल के बारे में बताया कि ग्राम प्रेमतला का जहांगीर उसे बेंचने के लिये देता है । पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के निद्रेश पर की गई कार्रवाई के बाद पकडे गये आरोपी को जब पुलिस ने रिमांड पर लिया आरोपी के पास से 4 देशी पिस्टल 5 मेंगजीन ओर 26 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये है । आरोपी के बताये अनुसार सभी शस्ञ जहांगीर अल्वी से लेकर जिले सहित बाहर के अपराधियो को बेचता था । उक्त सभी हथियार उप्र झांसी से इटारसी सप्लाये किये गये है उसके बाद हथियार सोहागपुर में आते है. आरोपी ने बताया कि सभी पिस्टल 8 से 10 हजार में खरीद कर उन्हे 15 से 20 हजार में अपराधियो को बेंचा जाता है । एस पी अरविन्द सक्सेना ने बताया कि जहांगीर अल्वी के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की गई पर वह परिवार के साथ ही फरार हो गया है । पुलिस की टीम जहांगीर अल्वी की तलाश में भोपाल भी भेजी गई है । फरार आरोपी जहांगीर के खिलाफ करीब 13 अपराध हत्या, हत्या के प्रयास. अडीबाजी आदि के मामले दर्ज है. साथ ही आर्म्स एक्ट की कार्रवाई भी 3 बार हो चुकी है । वही पकडे गये आरोपी नफीज के विरूध भी इटारसी में चोरी का अपराध दर्ज है. पुलिस मामले में पीआर लेकर पूछताछ कर रही है जिससे और भी नाम सामने आने की संभावना है. सोहागपुर थाने में आरोपियो के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 का अपराध्ा दर्ज किया है । एस पी अरविद सक्सेना ने बताया कि मुख्य सरगना जहांगीर को पकडने के लिये सभी प्रकार के प्रयास जारी है । जल्द ही उसे भी पकडा जायेगा उसके पकडे जाने के बाद और भी बडे खुलासे होने की उम्मीद है ।