राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – महू से कालाकुंड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन चलाने की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं । फिलहाल उद्घाटन की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं । इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा वाले दिन ही ट्रेन रवाना होने से तीन घंटे पूर्व से टिकट जारी किए जाएंगे, जो ट्रेन चलने के दस मिनट पूर्व तक मिल सकेंगे। इसका निरीक्षण रेलवे के जीएम व डीआरएम ने महू से पाताल पानी तक किया ।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा महू से कालाकुंड तक चलाने वाली हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत की जा रही है यह मध्यप्रदेश में पहली ऐसी ट्रेन होगी जो पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के लिए चलेगी । इस ट्रेन के लिए रेलवे ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं । सिर्फ 25 दिसंबर को इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट रिजर्वेशन कार्यालय से दिए जाएंगे, बाद में नियमित खिड़की से मिलेंगे । महू, पातालपानी व कालाकुंड रेलवे स्टेशन को सजाया-संवारा जा रहा है।
ए के गुप्ता महाप्रबंधक ने बताया कि पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य ही नहीं दिखाया जाएगा बल्कि रेलवे के वर्षों पूर्व के उपकरणों को जो अब चलन से बाहर हो गए हैं, उनसे भी पर्यटकों को रूबरू कराया जाएगा। महू रेलवे स्टेशन के बाहर इंटरलॉकिंग टाइल्स को रंगा गया है। पटरियों के नीचे लगने वाले स्लीपरों को भी रंग-रोगन कर सुंदर बनाया गया है। जबकि स्टेशन के अंदर की चित्रकारी भी की गई है। इस ट्रेन के कोच पर आकर्षक प्राकृतिक सौंदर्यवाली शीट लगाई गई है साथ ही एक चित्रकारी ऐसी भी की गई जिसमें बाहर से देखने वालो को अहसास होगा कि वे कि सी बोगदे में से निकल रहे हैं।
इन सभी तैयारियों का निरीक्षण रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारीयों ने महू पहुच कर किया । जिसमे मुख्य रूप से रेलवे का जीएम ए के गुप्ता व डीआरएम आर एन सोनकर पहुचे । जोकि पहले महू स्टेशन पहुचे जहा से पातालपानी फिर कालकुण्ड तक निरीक्षण किया ।