विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो / जबलपुर की पूर्व विधानसभा अति सवेंदनशील घोषित , पूर्व विधान सभा में इन दिनों कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थकों का आतंक है , आये दिन झगड़े की खबरें जबलपुर में सुनने को मिल रही हैं , जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन पर पुलिस अधिकच्छक ने भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के पुत्रों पर इनाम घोषित किया , वंही कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई पर पहले से ही इनाम घोषित हो चूका हैं , निर्वाचन आयोग के आगे इस छेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराना कोई चुनौती से कम नहीं …
जबलपुर पूर्व विधानसभा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने अति सवेंदनशील घोषित किया है । इस विधानसभा में लगातार चुनाव प्रचार के चलते विवाद भी हो रहा था । कल देर रात हनुमानताल थाना अंतर्गत रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता संजय अहिरवार के घर पर घुसकर मारपीट कर फायरिंग की । इस पूरे विवाद में पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के बेटे राम सोनकर का नाम आ रहा था जबकि इससे पहले थाना बेलबाग में राजा सोनकर ने भी अपने साथियों के साथ मिलकर बलवा जैसी घटना को अंजाम दिया था । पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के दोनो बेटे राजा सोनकर और राम सोनकर के द्वारा लगातार किए जा रहे उपद्रव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज के निर्देश पर एसपी अमित सिंह ने राजा और राम सोनकर पर दस-दस हजार का ईनाम घोषित किया है । जबलपुर पुलिस दोनो को गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास भी कर रही है । राजा सोनकर और राम सोनकर पर इससे पहले भी शहर के कई थानों में मारपीट-जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज है । वंही कांग्रेस प्रत्याशी लखन घंघोरिया के भाई जय घंघोरिया पर भी पुलिस अधिकच्छक ने इनाम पहले ही घोषित कर रखा है । जबलपुर पूर्व विधान सभा में निर्वाचन आयोग के आगे इस छेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराना कोई चुनौती से कम नहीं है ।