विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो / जबलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम लगभग 90 मिनट (डेढ़ घंटा विलंब से जबलपुर के सदर स्थित गैरीसन ग्राउंड पहुंचे । जहां उनका स्वागत मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व जबलपुर के सांसद राकेश सिंह व सभी प्रत्याशियों ने किया । पीएम मोदी ने सभा स्थल पर मौजूद हजारों की भीड़ का अभिवादन करते हुए कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला किया । मोदी ने जनता से पूछा कि 55 साल आपको पिछड़ेपन के चाहिए कि 15 साल का विकास चाहिए, वह अंधियारा चाहिए कि भाजपा सरकार के दौरान हुए विकास का उजियारा चाहिए ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता भी कांग्रेस को घुसने नहीं देगी । यह मुझे विश्वास है. तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश तेलंगाना देख लीजिए. कांग्रेस को कोई घुसने नहीं देता है । गुजरात से भी 30 साल हो गए. आज गुजरात में कांग्रेस को कोई पैर रखने नहीं देता है. पश्चिम बंगाल में भी कांग्रेस को कोई घुसने नहीं देता है । उड़ीसा में भी जनता कांग्रेस को पैर नहीं रखने देती है । बिहार में भी कांग्रेस गई, फिर नहीं आई । लालू को स्वीकार किया, लेकिन कांग्रेस नहीं आई। मोदी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस गई अब तक नहीं आई ।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से स्वरोजगार पर बल दिया है। युवा नौकरी देने वाला बन जाए. बगैर बैंक गारंटी के कर्ज दिया गया। अब तक 14 करोड़ ऐसे लोन स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें एक करोड़ मध्यप्रदेश के लोग हैं, जिनने अपने बल-बूते पर काम शुरू किया है। किसी ने टेलरिंग का काम शुरू किया. किसी ने दुकान खोली कोई आटो लाया। प्रदेश भाजपा तेजी से विकास कर रही है. कांग्रेस वंंशवाद कर रही है. वो विकास नहीं कर सकती है वो तो सिर्फ अपने परिवार और अपने लोगों का भला कर सकती है. मोदी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के हाल के बयान बताते हैं कि वे जनता का विश्वास खो चुके हैं. उनको मालूम पड़ चुका है कि वे शिवराज सिंह चौहान से मुकाबला नहीं कर सकते हैं । नरेंद्र मोदी ने जबलपुर की जनता भाजपा को जिताने की अपील की।