विकास पांडे जबलपुर थाना अधारताल अन्तर्गत कृषि नगर के इंटरनेशनल नर्मदा गेस्ट हाउस मे आज दिनॉक 6-11-18 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने परिवार से दूर रह रहे अर्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ दीपावली की पूर्व संध्या पर पटाखे जलाये तथा मिठाई खिलाई एवं शुभकामनायें देते हुये सभी का उत्साह वर्धन किया । साथ ही यह एहसास दिलाया कि आप परिवार से दूर जरूर है । लेकिन जबलपुर पुलिस आपको अपने परिवार का हिस्सा मानता है, हर सुख दुख मे हम आपके साथ है।
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुये सैन्ट्रल पैरा मिलेट्री फोर्स की 2 कम्पनियॉ रैपिडैक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी.आई.एस.एफ) की पिछले 20 दिनों से आयी हुई है। कम्पनी मे देश भर के अलग-अलग प्रांतों के जवान हैं, ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा ऐरिया डॉमीनेशन एवं यह सुनिश्चित कराने ले कि मतदान शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से हो और मतदाताओं को इस बात की पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी डर भय परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, दोनो कम्पनियों से प्रतिदिन फ्लैग मार्च कराया जा रहा है।