विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो / कम्प्यूटर बाबा ने आज जबलपुर के ग्वारीघाट पर धर्म संसद के जरिये शिवराज के खिलाफ कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर दिया , कम्प्यूटर बाबा ने आज जबलपुर से कांग्रेस को समर्थन देते हुए शिवराज को आड़े हाथों लिया …
जबलपुर कभी शिवराज सरकार मे मंत्री रहे संत कम्पूयटर बाबा अब शिवराज के खिलाफ ही मैदान मे उतर गए है । प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर मे आज माँ नर्मदा के तट ग्वारीघाट मे नर्मदा संसद का एक विशाल कार्यक्रम किया गया जिसमे देश भर के करीब दस हजार से ज्यादा साधु संतो ने शिरकत की ।नर्मदा मे हो रहे अवैध उत्खन्न और गौ रक्षा को मुद्दा बनाकर आज संतो ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंच से ही मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार को उखाड़ कर कांग्रेस की सरकार बनाने का सभी साधु संतो से आव्हान किया । आज के नर्मदा संसद मे पधारे अचार्य प्रमोद कृष्णन ने जमकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा । उन्होने कहा कि मै धन्यवाद देता हू कम्पयूटर बाबा का जिन्होने मन की बात जिस पर कि प्रधानमंत्री ने कब्जा कर रखा था उसे अब साधु संतो तक पहुँचा दिया है । उन्होने ये भी कहा कि शिवराज सरकार ने नर्मदा मे अवैध उत्खन्न करवाया गौ रक्षा की झूठी दलील दी इतना ही नही शिवराज सरकार को सत्ता का अहंकार हो गया है वो भूल गए है कि बीते 15 साल से सरकार बनाने मे साधु संतो का अहम रोल रहा है पर ये सरकार साधुओं को खड़िया बता रही है । आचार्या प्रमोद कृष्णन ने कहा कि संतो को मनाया जा सकता है पर डराया नही जा सकता है । इधर वैराग्यानंद महाराज ने भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ को लेकर कहा कि वहा पर भी बहुत से लोग दावेदार थे पर मुख्यमंत्री के लिए सबसे पहना नाम जब आया तो वो संत अदित्यनाथ का आया वही मध्यप्रदेश को लेकर संत वैराग्यानंद ने कहा कि अभ तक तो हम भाजपा सरकार को चुन रहे थे पर अब की बार कांग्रेस सरकार। जब हमने ड़ंके की चोट पर प्रचार करना है तो ड़रना किसी से नही हमने हमेशा से ही भाजपा का झंड़ा थामा है पर इस सरकार ने कुछ नही किया है इसलिए अब हम सभी साधु संत एक बार कांग्रेस को मौका देगें अगर इन्होने ये भी भाजपा का तरीका अपनाया तो उन्हे भी हटाकर कोई और के विषय मे सोचा जाऐगा । वंही आज की धर्म संसद से शिवराज की मुश्किलें और बढ़ना तय मानी जा रही हैं ।