प्रवीण दुबे … खंड़वा में विधायक के निवास वाले बोर्ड को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए कहा अज्ञात पर नही विधायक पर हो मामला दर्ज । विधायक निवास के पास बिजली के खम्बे पर लगे विधायक निवास के बोर्ड को उतार कर अज्ञात पर दर्ज किया था मामला ।
खंडवा में विधायक निवास के पास बिजली के खम्बे पर विधायक देवेंद्र वर्मा निवास को दर्शाता बोर्ड लगा था । कांग्रेस की शिकायत पर बिजली वितरण कम्पनी ने तुरंत बोर्ड को हटवाया ओर अज्ञात पर संपत्ति विरूपण के तहत मोघट थाने में मामला भी दर्ज करवाया । वही कांग्रेस का कहना है कि जिसका बोर्ड लगा था उस पर विधुत वितरण कंपनी ने मामला दर्ज करवाना था न की अज्ञात पर । इसको लेकर कांग्रेसियो ने आज जिला निर्वाचन कार्यलय पहुच कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई । कांग्रेसियो ने कहा कि विधायक देवेंद्र वर्मा का बोर्ड उनके निवास के पास शासकीय संपत्ति पर लगा हुआ था बोर्ड कोई और क्यों लगायेगा जिसका नाम का बोर्ड है उस पर करवाई होनी थी न की अज्ञात पर साथ ही उन्होंने पक्षपात का आरोप लगाते कहा अनाधिकृत रूप से कांग्रेस के नेता पर पूर्व में मामला दर्ज किया गया ओर यहा विधायक देवेंद्र वर्मा पर करवाई क्यों नही की जा रही ।
वही भाजपा के मीडिया प्रभारी सुनील जैन अपने विधायक के पक्ष में उतरे और निर्वाचन आयोग की संपत्ति विरूपण के तहत होने वाले कार्यवाही पर ही सवाल खड़े कर दिए । भाजपा मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने कहा कि जनप्रतिनिधि के नाम के बोर्ड और नाम मिटाने से चुने हुए जनप्रतिनिधि और जनता का ये अपमान है उन्होंने कहा कि जल्द वकील के माध्यम से निर्वाचन आयोग को नियमों में संशोधन के लिए पत्र लिखूंगा ।