दिनेश खेड़े खरगोन ब्यूरो / ईवीएम के मामले में खरगोन प्रत्याशी रवि जोशी स्ट्रांग रूम के सामने बैठे धरने पर बेथ गए हैं , रवि जोशी को आशंका है कि ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है , जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी धरने परेथ गए …
खरगोन में आज शाम माहौल गर्म हो गया । पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों में हेरा फेर की आशंका के चलते कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीजी कॉलेज पहुंचे और वहां जाकर जानकारी हासिल की रवि जोशी ने मीडिया को बताया कि उनके अभिकर्ता मोहन पाटीदार ने फोन पर सूचना दी थी कि कुछ खराब मशीनें वेन द्वारा पीजी कॉलेज लाई गई है । यहां आकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी चाहिए जो संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाए। रवि जोशी ने आरोप लगाया कि कॉलेज में कोई रिपेयरिंग सेंटर नहीं है । जहां मशीनों को सुधारा जाता हो उन्होंने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है । कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी पीजी कॉलेज के सामने धरने पर बैठ । रवि जोशी का कहना है कि जब तक आधिकारिक रूप से संतोष जनक जवाब और व्यवस्था नहीं होती तब तक धरना दिया जाएगा ।