दिनेश खेड़े खरगोन ब्यूरो – खरगोन के कसरावद छेत्र में तेदुओं के आतंक के साये में जी रहे ग्रामीणों को आज कुछ राहत मिली है , ग्रामीण छेत्रों में लगाए पिजंरे में आज एक तेंदुआ पकड़ा गया …
खरगोन कसरावद नर्मदा पट्टी के जंगल से लगे ग्राम चीचली मैं पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ । ग्रामीणों की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा । ग्रामीणों के अनुसार अब भी छेत्र में तीन से चार तेंदुए है । तेंदुए के होने से पिछले 2 माह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । अब तक जंगल सहित गांव सीमावर्ती क्षेत्र से 20 से ज्यादा मवेशियों का कर चुका था शिकार । तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्रामीनो व् वन विभाग ने गांव में दो जगह लगाए गए थे पिंजरे ।