दिनेश खेड़े खरगोन पुलिस बेरोजगारों से ठगी करने वाले शातिर मनीष उर्फ़ सिद्धांत को गिरफ्तार किया है …
खरगोन पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि रहीम पूरा निवासी मनीष उर्फ़ सिद्धांत बेरोजगार युवको से नौकरी के नाम पर पैसे लेता है। शिकायत मिलने पर मामले की छानबीन की तो मनीष ने अब तक 8 बेरोजगारों को ठगा है नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवको से पांच पांच हजार लेकर दो तीन महीने में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर युवको से और पैसे ऐंठता था । खरगोन थाना प्रभारी संजय दिवेदी ने बताया कि आरोपी पूर्व में एमपीईबी में अटैच वाहन पर ड्राइवर था तथा एमपीईबी के कार्यालय से सील चोरी कर उससे अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बेरोजगार युवकों को एमपीईबी मैं नौकरी देने का प्लान बनाया । उक्त ठगी के लिए वह प्रत्येक लड़के लड़कियों से 5000 प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लेता था । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा ।