नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो / मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में प्रदेश के कई जिलों में मतदाता ने मतदान का बहिस्कार किया , मतदाता अपने छेत्र की उपेक्छाओं के चलते नाराज रहा , हालाकि कुछ जगह प्रशासन के अधिकरियों ने रूठे मतदाताओ को मना लिया वंही कुछ जगह मतदाता ने अपने मत का उपयोग हीं नहीं किया …
खंडवा … जिले के पंधाना विधानसभा के ग्राम खड़की गांव में ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदान में हिस्सा नही लेते हुए मतदान का बहिष्कार किया ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारों के बीच मतदान का किया बहिष्कार।
खरगोन … की महेश्वर विधानसभा के ग्रामीणों ने किया मतदान का भहिष्कार । महेश्वर विधानसभा क्षेत्र 183 के ग्राम बबलाई खुर्द के बूथ क्रमांक 190 के 426 ग्रामीणों ने मतदान का भहिष्कार कर दिया । 28 दिसम्बर 2017 को 17 वर्षीय उदय पिता भूरेलाल यादव को परिजनों द्वारा डॉ पवन शर्मा के क्लीनिक पर शर्दी का इलाज कराने ले जाया गया था जहा डॉ के नहीं होने पर डॉ के पिता प्रकाश शर्मा ने परिजनों के मना करने के बावजूद गलत इंजेशन लगा दिया जिससे बालक की मृत्य हो गई थी। परिजनों ने थाना बलवाड़ा में मामले की शिकायत की थी जिसपर पुलिस ने आज 11 माह बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिस बात से नाराज ग्रामीणों ने क्लीनिक को बंद करने एंव आरोपी को गिरफ्तार करने तक मतदान नहीं करने का फैसला लिया है।
शिवपुरी … के कोलारस विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम देवरी के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार किया ,ग्रामीण मतदाताओं का कहना है कि मतदान केंद्र तकरीवन 12 किलोमीटर दूर होने के कारण हम और हमारे घर की महिलाओं को मतदान केंद्र तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार शिकायत करने पर हमारी इस समस्या का कोई समाधान नही किया गया, गाँव से मतदान केंद्र की दूरी अधिक होने के कारण किया बहिष्कार किया है।
मंडला … के विछिया विधान सभा में मतदान केंद्र सल्हेघोरी में पानी की समस्या के कारण ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया ।
मंडला … के निवास विधानसभा के ग्राम विझोली में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया ।
देवास … खातेगांव विधानसभा के मतदान केंद्र 131 करोद में बुजुर्ग लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया । सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने से मतदाता है नाराजन ।
दमोह … विधानसभा के ग्राम धमारा ने किया चुनाव का बहिष्कार किया । ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं के साथ नही डाले वोट ।
सिवनी … के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के करीब देढ दर्जन गाँवो में मतदान का किया जा रहा है वहिष्कार l ग्रामीणों की पानी की समस्या के कारण वोट नहीं डालने का निर्णय ।
बिधानसभा 67 रामपुरबाघेलान के मतदान केन्द्र 136 में मतदाताओं के द्वारा मतदान का किया गया बहिष्कार और लगाए गए नारे रोड नहीं तो बोट नहीं तुर्की पहुच मार्ग चारो तरफ से घिरा हुआ है एक तरफ से रीवा सतना रेलवे टैक और दूसरी तरफ से बाडसागर बांध की नहर है इसलिए तुर्की गांव के लोगों के द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया है ।
सीहोर … जिले की इछावर विधानसभा के ग्राम गऊ खेड़ी में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया ।
खरगोन … के महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ एवम ग्राम बबलाई खुरद में ग्रामीणों ने किया बहिस्कार ।
छतरपुर … बड़ामलहरा , घुवारा तहसील घुवारा के ग्राम पंचायत हलावनी के डोंगरपुर में मतदान का किया बहिष्कार किया गया ।
होशंगाबाद … के पिपरिया विधान सभा के जिनोरा गांव में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिस्कार । ग्रामीणों की दस साल पुरानी मांग सड़क और नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीणों ने किया बहिस्कार ।