नीलेंद्र मिश्रा भोपाल – राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो                                                मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावो की वोटिंग के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है , चुनावो के नतीजों में अभी समय है उसके पूर्व ही इंदौर का सट्टा बाजार गर्म हो गया है ,सट्टा बाजार में मप्र की अगली सरकार कांग्रेस बनाने जा रही है इस आंकलन ने भाजपा की नींद उड़ा दी है …
मध्य प्रदेश के इंदौर से चल रहे सट्टा बाजार ने इन दिनों प्रदेश के विधान सभा चुनावों के मद्देनजर राजनैतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है । जंहा विधान सभा चुनावों के पूर्व सट्टा बाजार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की बात कह रहा था वंही अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कह रहा है । इंदौर के सट्टा बाजार में कांग्रेस की जीत पर बराबर का भाव लग रहा है । सटोरियों के हिसाब से प्रदेश में कांग्रेस को 115 से 119 सीटें मिल सकती हैं । वंही भाजपा को प्रदेश में इस बार 96 से 99 सीट मिलने का अनुमान है । सट्टा बाजार की माने तो भाजपा 100 का आंकड़ा भी नहीं छूते दिख रही । सट्टा बाजार में भाजपा को मतदान के पूर्व 105 सीट देने की बात कह रहा था पर मतदान के बाद सट्टा बाजार भारतीय जनता पार्टी को अधिकतम 99 सीट पर सिमटने का कह रहा है। सटोरियों की माने तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 15 सालों से मध्य प्रदेश में काबिज है इस बार के विधान सभा चुनावों में जनता ने कांग्रेस को पसंद किया है ।
राजैतिक गलियारों में कंही ख़ुशी कंही गम …
इंदौर के सट्टा बाजार के अनुमान से कांग्रेस में ख़ुशी की लहर है तो वंही भाजपा खेमे में भूचाल आया है । कांग्रेस के दिग्गज सट्टा बाजार के इस आंकलन को सही मानते हुए प्रदेश में परिवर्तन की बात कह रहे हैं तो वंही भारतीय जनता पार्टी इस मामले में कुछ भी बोलने से से बचती नजर आ रही है ।
किस पर कितना भाव सट्टा बाजार का …
इंदौर के सट्टा बाजार से जुड़े सटोरिये के अनुसार कांग्रेस की सरकार बनाने पर सट्टा खेलने वालों के लिए भाव एक रुपए चल रहा है । जबकि भाजपा पर 1 रुपए 10 पैसे का भाव मिल रहा है । प्रदेश में बहुमत का आकड़ा 116 का है। अगर कांग्रेस इस आकड़े को छूने में कामयाब होती है तो सटोरिए जीतने वाले को एक रूपए 70 पैसे के हिसाब से रकम देंगे । अगर भाजपा बहुमत का आंकड़ा पाती है तो दो रूपए 15 पैसे देंगे । जिसका भाव कम होता है उस पर ज्यादा लोग बेटिंग करते हैं ।
इंदौर की सीटों पर सट्टा बाजार क्या कहता है …
सट्टा बाजार के हिसाब से इंदौर में पांच सीट भाजपा को मिलती नजर आ रहीं हैं तो कांग्रेस को चार सीटें मिलने का अनुमान है । सटोरियों के रेट के मुताबिक शहर की सारी सीटें भाजपा को तो ग्रामीण इलाकों की चारों सीटें कांग्रेस को जा रहीं हैं । इंदौर की 1 विधान सभा में सुदर्शन गुप्ता, इंदौर की 2 विधान सभा में रमेश मेंदोला, इंदौर की 3 विधान सभा में आकाश विजयवर्गीय, इंदौर की 4 विधान सभा में मालिनी गौड़ और इंदौर की 5 विधान सभा में महेंद्र हार्डिया की जीत बताई जा रही है, वहीं राऊ से जीतू पटवारी, सांवेर से तुलसी सिलावट, महू से अंतरसिंह दरबार व देपालपुर से विशाल पटेल की जीत बता रहे हैं ।

 

 

 

 

राजधानी न्यूज़ इस खबर की पुस्टि नहीं करता । खबर सट्टा बाजार के सटोरियों से प्राप्त जानकारी अनुसार ….