आलोक सिंह ब्यूरो नरसिहपुर
नरसिहपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने बुधवार को कृषि उपज मण्डी परिसर नरसिंहपुर में विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया । जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कृषि उपज मण्डी नरसिंहपुर के परिसर में मंगलवार 11 दिसम्बर को होगी । इस दिन मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू होगा । कलेक्टर ने बताया कि कृषि उपज मण्डी प्रांगण में मतगणना के दिन मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। जिन मीडिया प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं, केवल वही मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल ले जा सकेंगे । प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधि भी मतगणना स्थल के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे । मतगणना स्थल पर बीड़ी- सिगरेट, गुटखा- पाउच, नशे की सामग्री, ज्वलनशील पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर धूम्रपान करना पूर्णत: निषिद्ध होगा।
कलेक्टर ने कहा कि मतगणना के कार्य में जिन अधिकारियों- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे 11 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे तक मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर नरसिंहपुर में अनिवार्य रूप से पहुंच जावें । मतगणना परिसर के बाहर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।
कलेक्टर ने मतगणना टेबिलों, विभिन्न काउंटरों, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, अभ्यर्थियों व उनके गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, उद्घोषणा, सुरक्षा व्यवस्था, वीडियोग्राफी, वेबकाÏस्टग, साउंड सिस्टम, टेबुलेशन, स्केनर, अस्थाई महिला- पुरूष टायलेट, मीडिया सेंटर, मतगणना सामग्री, नोटिस बोर्ड, बेरीकेडिंंग, प्रेक्षकों की बैठक व्यवस्था आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14- 14 टेबिल लगेंगी । डाक मतपत्र की गणना के लिए अलग काउंटर बनाया जायेगा । सुचारू विद्युत आपूर्ति के निर्देश पीडब्ल्यूडी ई एण्ड एम के एसडीओ को दिये गये ।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे समीर लकरा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आदित्य सोनी, एसडीएम नरसिंहपुर महेश कुमार बमनहा, मास्टर ट्रेनर डॉ. सीएस राजहंस व डॉ. मनीष अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर, कार्यपालन यंत्री एनव्हीडीए एसके मालवीय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएस ठाकुर और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।
मतगणना परिणाम की घोषणा
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना परिणाम की राउंडवार घोषणा की जायेगी । परिणाम की घोषणा के लिए मंडी परिसर के बाहर और स्टेशन तिराहे पर लाऊड स्पीकर लगाये जायेंगे ।
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के पल पल के नतीजे रुझान आपके मोबाईल पर rajdhani24X7 की मोबाईल एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कीजिये और रहिये सबसे आगे …