पन्ना बदलते चुनावी माहौल में शराब गुंडागर्दी और पैसा आम बात हो चली है और इसका असर अब यूपी से लगे मध्य प्रदेश के इलाकों में भी दिखाई देने लगा है यही कारण है कि हमेशा शांत रहने वाला पन्ना अब सुर्खियों में है और प्रत्याशियों पर अवैध शराब बांटने मतदाताओं को लुभाने के आरोप लग रहे हैं यह उस समय तब और गंभीर हो गया जब रात भर मतदाताओं को अवैध रूप से शराब बांट रहे एक वाहन ने धर्मपुर में सुबह एक घर पर जीप चढ़ा दी और दरवाजे में आग शेक रहे परिवार के लोगों को कुचल दिया जिस में 11 वर्षीय बालक अरुण खटीक की मौत हो गई और मां सुनीता खटीक गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती है इस गरीब परिवार में पांच बेटियां है , भाई ने बताया कि बसपा प्रत्याशी अनुपमा चरण सिंह के समर्थक रात भर शराब बांट रहे थे और प्रचार कर रहे यदि नियमानुसार प्रचार बंद कर देते तो यह घटना नहीं घटती ।
घटना के बाद से धर्मपुर क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन में लोग पहुंचे और घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया इसके बाद पीड़ित परिवार से मिलने भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह पहुंचे और परिवार ने बताया कि बसपा के लोग रात भर शराब बांट रहे थे और उसी नशे में हिट एंड रन की घटना कर दी जबकि घायल और मृतक अपने दरवाजे पर ठंड में आग शेक रहे थे ।
ज्ञात हो कि ऐसे ही आरोप कल बीजेपी प्रत्याशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए थे और निष्पक्ष चुनाव हो पाने में आशंका जताई थी और इस घटना ने कल लगाए गए आरोपों को सिद्ध कर दिया है ।