आशीष रावत पिपरिया … कहते हैं जब कोई महिला अपनी जिद पर आ जाये तो भगवान भी उसे नहीं मना सकता । ऐसा ही कुछ आज पिपरिया में देखने को मिला। एक नहीं सैकड़ों महिलाओं के आगे आज प्रशासन भी नतमस्तक दिखा । बुधवार शाम से लापता पिपरिया की मासूम को 72 घंटे बीत जाने पर भी ढूंढ़ने में नाकाम रही पिपरिया पुलिस की मुश्किलों को आज शहर की महिलाओं ने ओर बढ़ा दिया। देर शाम से शहर के ह्रदय स्थल मंगलवारा चौराहे पर धरने पर बैठी महिलाओ ने शहर को 4 घंटे रोके रखा। एक माँ के दर्द को समझते हुए आज शहर भर की माताओ बहनो ने चक्काजाम कर पिपरिया पुलिस को कटघरे में खड़ा किया …
पिपरिया बुधवार से लापता पिपरिया के कस्तूरबा वार्ड की 5 साल की मासूम का सुराग पिपरिया पुलिस को 72 घंटे बीत जाने पर भी न मिलने से नाराज सैकड़ों माताओ बहनो का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर फुट पड़ा । शहर भर की महिलाओ ने एक माँ के दर्द को महसूस करते हुए पिपरिया पुलिस को कटघरे में खड़ा किया। मासूम आशी को अगवा किये आज शाम 72 घंटे बीतने पर भी पुलिस उसे नहीं तलाश पाई है । जिसकी वजह से महिलाओं ने आज शहर को 4 घंटो तक बंधक बना लिया ।
क्या है पूरा मामला …
बुधवार की शाम पिपरिया के कस्तूरबा वार्ड में 5 साल की आशी अपने घर के सामने भाई के साथ खेल रही थी । अचानक कोई साइकिल सवार व्यक्ति आशी को साईकिल पर बिठाल कर ले जाने लगा। छोटे भाई ने आशी को कुछ दूर तक रोकने का प्रयास किया पर साईकिल सवार तेज गति से साईकिल को चलाकर ले गया । छोटे भाई ने दौड़ कर घर में माँ को बताया कि कोई दीदी को बिठाल साईकिल से ले गया माँ ने समझा कोई आस पड़ोस का होगा। कुछ देर बाद जब आशी नहीं लोटी तो माँ ने ढूंढना शुरू किया , बहुत देर तक आशी का पता नहीं चलने पर परिजन पिपरिया मंगलवारा थाने आये और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आशी की तलाश शुरू ।
दूसरा दिन … शहर की अलग अलग स्वयंसेवी संस्थानों ने पुलिस को ज्ञापन देकर जल्द आशी को ढूढ़ने की मांग की । वन्ही पिपरिया पुलिस ने जल्द ढूढ़ने की बात कही । मामले की गंभीरता को देखते हुए होशंगावाद पुलिस अधीक्छक अरविन्द सक्सेना ने पिपरिया आकर परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और आस पास के थानों के स्टाफ को मिलाकर 6 टीमों को आशी की तलाश में लगाया । साथ ही cctv पुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान होने पर आरोपी पर इनाम का एलान किया ।
आज क्या हुआ ….
आशी को अगवा किये आज 72 घंटे बीतने पर देर शाम शहर भर की सैकड़ों महिलाओं ने एक माँ के दर्द को महसूस करते हुए मंगलवारा थाने का घेराव कर दिया। महिलाओ की मांग थी कि पुलिस आखिर कब ढूंढेगी बिटिया को। पिपरिया पुलिस के एस डी ओ पी रणविजय सिंह ने महिलाओं को बताया कि पुलिस लगी है पर महिलाएं मानने वाली नहीं थी और शहर के ह्रदय स्थल मंगलवारा चौराहे पर आकर बेठ गई । आक्रोशित महिलाओ ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए तुरन्त आशी को लाने की मांग की। इस दौरान आंदोलन में मौजूद कुछ महिलाओ ने पुलिस को चुडिया भी देने की कोसिस की । आक्रोशित महिलाओ के आगे पुलिस के आला अधिकारी भी मनाने का प्रयास करते रहे पर आक्रोशित महिलाओं ने किसी की नही सुनी ।
आंदोलन में कांग्रेस भाजपा की भी नेत्रियां हुई शामिल …
शहर भर की सैकड़ों आक्रोशित महिलाओं के साथ चौराहे पर कांग्रेस की पूर्व नगर पालिका अध्यक्छ सीमा कटकवार भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्छ ललिता पुरविया ने भी चौराहे पर धरना दिया ।
चुनाव के बहिष्कार तक की धमकी दे डाली …
आक्रोशित महिलाओ ने शहर के ह्रदय स्थल मंगलवारा चौराहे पर बैठकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी धमकी प्रशासन को दे डाली । आक्रोशित महिलाओ ने आशी के नही मिलने पर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही ।
महिलाओं ने तहशीलदार को भी नहीं सुना …
चौराहे पर चक्काजाम लगाए बैठी महिलाओं को समझाने आये पिपरिया तहशीलदार को भी आक्रोशित महिलाओ ने अनसुना कर दिया।
महिलाओ के साथ शहरवासी भी बैठ गए धरने पर …
आक्रोशित महिलाओ के चौराहे पर धरने पर बैठ देख शहर के कई नागरिक भी महिलाओ के साथ धरना पर बैठ गए ।
24 घंटो का समय माँगा पुलिस ने …
पिपरिया पुलिस के आला अधिकारीयों की कोई बात नहीं मानते हुए आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस अधिकच्छक को बुलाने की मांग की । होशंगाबाद पुलिस अधिकच्छक ने asp राजेश खाका को आक्रोशित महिलाओं को समझाने पिपरिया भेजा । asp राजेश खाका ने पिपरिया के मंगलवारा चौराहे पर 4 घंटे से चक्काजाम लगाए बैठीं आक्रोशित महिलाओं से 24 घंटे मांगे मासूम आशी को तलाशने के लिए । जिसके बाद आक्रोशित महिलाओं को मनाया जा सका ओर चक्काजाम खुलवाया गया ।
पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान …
Asp राजेश खाका के अनुसार पुलिस आरोपी की तलाश बड़ी सरगर्मी से कर रही है । आरोपी को तलाशने के लिये पुलिस अधिकच्छक की मॉनिटरिंग में कई टीमें बच्ची ओर आरोपी की तलाश में जुटी हैं । 24 घण्टो में हम रिजल्ट देंगे। पुलिस की कई टीमें बच्ची और आरोपी की तलाश में लगी हैं । जल्द ही मामले का खुलासा पुलिस करेगी ।