मनीष सोनी … राजगढ़ पुलिस को आज एक बस्ती से शराब पकड़ना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया तो वंही पुलिस को भी आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े । इस कार्यवाही में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है ।
राजगढ़ जिले के पचोर थाना अंतर्गत आने वाले गुल खेड़ी गांव में आबकारी विभाग व पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अल सुबह -सुबह 40 वाहन के साथ दबिश दे दी । अवैध शराब का जखीरा कई घरों में मिला । पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में 280 से ज्यादा देसी विदेशी शराब की पेटियां जप्त की गई हैं। इस गांव में कई सालों से आधी कीमत में खुलेआम अवैध देशी व विदेशी शराब बेची जाती थी शाम के समय आसपास के लोग यहां पर बड़ी मात्रा में शराब खरीदी करने आते हैं पूरा गांव मानव कैसीनो में तब्दील हो गया था।
चुनाव आयोग की सख्ती के बाद बड़ी कार्रवाई ….
इससे पहले ब्यावरा और खिलचीपुर सहित माचलपुर में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। गुलखेड़ी कंजर समाज का गांव है जहां सालो से अवैध शराब का कारोबार होता है लेकिन अभी तक पुलिस हो या आबकारी विभाग इनकी उग्रता को देख यहां कार्रवाई नही कर सकी। गाँव के लोगो का खोफ इतना था कि इस गाँव मे सालो से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था । पुलिस तक इस गांव में अंदर आने से डरती थी लेकिन आचार संहिता और चुनाव आयोग की सख्ती के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई । हालांकि कार्रवाही करते समय गाँव के लोगो ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें चार वाहनों के शीशे टुटे है ,जबकि जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 24 आंसू गैस के गोले फायर किए है । कार्रवाई की योजना गुप्त तरीके से बनाई गई और इसके लिए बड़ी संख्या में लाइन और जिले भर की पुलिस को लगाया गया था ।