मनीष सोनी …. राजगढ़ आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए राजगढ़ पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा लगातार अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है । रविवार को भी sp के निर्देश पर खिलचीपुर एसडीओपी निशा रेड्डी के नेतृत्व में थाना खिलचीपुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को सौ ग्राम स्मैक का अवैध परिवहन करते खिलचीपुर से 7 किलो मीटर दूर बड़बेली गाँव के समीप धर दबोचा । स्मैक की कीमत लगभग दस लाख रुपये आंकी गई है । आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई । दोनों आरोपियों में अमृत वर्मा एवं प्रेम सिंह दांगी को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपियों को थाना लाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 384/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी राजस्थान के झालावाड़ की ओर से बाईक पर स्मेक लेकर आ रहे थे, तभी मुखबिर की सुचना पर इनको पुलिस ने घेराबंदी कर ग्रिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमे ओर बड़े खुलासे होने की संभावना है ।