मनीष सोनी राजगढ़ ब्यूरो – दूल्हे की तरह घोड़े पर बैठ कर गाँव -गाँव में जाकर लोगो की सुन रहे है समस्या …
राजगढ़ के कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर उस वक्त अलग अंदाज में नजर आए जब वे सिर पर पगड़ी बांध ,गले मे फूलो का हार पहने दूल्हे की तरह घोड़े पर सवार होकर अपने क्षेत्र के गांव -गाँव में जाकर चुनाव में हुई उनकी जीत के लिए लोगों का आभार करने व लोगो की समस्याएं सुनने पहुंचे । इस दौरान ऐसा लगा रहा था मानो कोई बारात निकल रही है । ग्रामीणों ने पहले से ही उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थीं । आगे आगे घोड़ी पर विधायक तो पीछे पीछे पूरे गाँव की जनता चल रही थी । विधायक का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा तो डीजल पेट्रोल के दाम बढाये गए है , उसको ध्यान में रख कर वे घोड़े की सवारी कर रहे है । मेरा क्षेत्र है अत्यधिक पिछड़ा हुआ ,गांव में गलियां सकरी है वंहा वाहन भी नहीं जा सकता है दूसरी बात कि गांव वालों ने बड़े उत्साह से मेरा साथ दिया मुझे चुना मैंने इस बात को ध्यान में रखते हुए कि डीजल और पेट्रोल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं केंद्र सरकार द्वारा उसका एक संदेश देने के लिए गाड़ी अंदर जा नहीं सकती और पेट्रोल डीजल के दाम अधिक है इसलिए मैं घोड़े से गांव में उनकी समस्या सुनने निकला हूं । अभी तक मैं 30- 40 गांव का दौरा कर चुका हूं ।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE  जरूर कीजिए , और अधिक खबरों के लिए पढते रहिये rajdhani 24×7 और ख़ास VIDEO NEWS के लिए विजिट करे हमारे यू ट्यूब चैनल और सब्सक्राइब भी करे… rajdhani24x7