मनीष सोनी राजगढ़ ब्यूरो – राजग़ढ में स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदतर स्थिति में हैं , शहर में इन दिनों पीलिया से नागरिक भयभीत हैं तो वंही शासकीय जिला अस्पताल में टेस्ट के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं …
राजग़ढ में इन दिनों पीलिया से ग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शहर भर के करीब 25 बच्चे पीलिया की चपेट में हैं। जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में 3 से 10 साल के 20 से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं । जिला अस्पताल में पीलिया की जाँच किट की भी कमी है । राजग़ढ में इसके पूर्व भी पीलिया से मरीजों की मौतें हो चुकी हैं । जिसके चलते राजगढ़ के नागरिकों में भय का माहौल है , समय रहते जिला प्रशासन को उचित इंतजाम करने चाहिए ।