जी हां आपको सुनकर हैरानी होगी। आखिर रावण पर आचार सहिंता कैसे लग गई। कैसे रावण के रात 10 के बाद हसने पर चुनाव आयोग ने रोक लगाई।
भोपाल मामला है नवम्बर में होने जा रहे विधानसभा से जुड़ा । मध्य प्रदेश में इन दिनों निर्वाचन आयोग की तरफ से आचार सहिंता लगी है। नवम्बर में होने जा रहे विधान सभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है। हिंदुओ के सबसे बड़े त्योहार नवरात्रि में आचार सहिंता के चलते रात्रि दस बजे के बाद लाऊड स्पीकर पर रोक लगाई थी । अब चुनाव आयोग के डंडे ने रावण की तरफ मुह कर लिया है। आज असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी है। विजयादशमी पर प्रभु श्री राम ने अहंकारी रावण का वध किया था । वर्षो से शहर शहर विजयदशमी पर रावण दहन का कार्यक्रम होते चले आ रहा है । इस बार प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लगा रखी है जिसकी जद में रावण भी आ गया है । रावण को भी आचार सहिंता का पालन करना होगा । चुनाव आयोग ने प्रदेशभर में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम पर रात्रि दस बजे के बाद रावण के हसने पर रोक लगा दी है । रावण रात दस के बाद हस नही पायेगा । इस आदेश के बाद बच्चो में मायूसी का माहौल है । रावण की हसी सुनने और प्रभु श्री राम द्वारा रावण वध देखने प्रदेश भर के बच्चे साल भर इंतजार करते है , रावण दहन समितियां प्रतिवर्ष रात्रि 11 बजे के करीब रावण दहन कार्यक्रम करते है पर इस बार समितियों को मिले चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद मजबूरी वश समितियों को रावण दहन का कार्यक्रम रात्रि दस बजे तक करना पड़ेगा ।
असत्य पर सत्य के प्रतीक स्वरूप मनाए जाने वाले इस विजयदशमी त्योहार की आप सभी को शुभकामनाये। रावण दहन देखने जाते समय आप अपने बच्चो का विशेष ध्यान रखें । आने वाले विधानसभा चुनावों मतदान करने अवश्य जाइये जिससे प्रदेश को बेहतर सरकार मिले। rajdhani24x7.com टीम की ओर से आप सभी को विजयादशमी की ढेरसारी शुभकामनाएं ।