प्रमोद गुप्ता सारणी सतपुड़ा विधुत ताप गृह की राख से इन दिनों सारणी की जनता खासी परेशान है । शहर की कई बस्तियों में इस राख की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है ।
सारणी सतपुड़ा ताप विधुत गृह के साइलों से उड़ रही राख से इन दिनों नगरवासी खासे परेशान है । वार्ड क्रमांक 10 वन विभाग की फारेस्ट कॉलोनी, मछली काटा, साइलो प्लांट के नजदीक आदिवासी समुदाय के लोग साइलों की उड़ती राख से सबसे ज्यादा परेशान है । बताया जा रहा है कि चार दिनों से दो टाइम लगातार राख उड़ रही है । पूरी रात राख गिर रही है, नगरवासियों ने राख को लेकर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायत भी की है। दमुआ नाका पर रहने वाले लोगों ने बताया कि साइलों से गिर रही राख को लेकर कई बार शिकायत की गई है । उसके बाद भी व्यवस्थाओं में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है । विरोध करने पर कुछ दिन बंद कर दी जाती है फिर पुनः राख उड़ना चालू हो जाती है। यह सिलसिला लगातार जारी है । इस समय दीपावली की साफ सफाई घरों में चल रही है । घरेलू सामान सफाई के बाद इस राख से फिर वैसा ही हो जा रहा है । चार दिन से राख उड़ने से मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग व वार्डवासियों को अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सभी लोगो में सतपुड़ा प्लांट के अधिकारियों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। पास ही में रहने वाले रामरती उईके, बंसीलाल मर्सकोले, दुर्गेश ने बताया कि पॉवर प्लांट के मुख्य अभियंता को कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी हवा में राख को उड़ाना बंद नही किया है । जिससे पुरानी सारणी वासियों को सांस की बीमारी हो रही है तथा खाद्य सामग्री व खाने में राख जा रही है , पीने योग्य पानी दूषित हो रहा है, उनकी फसल भी राख से बर्बाद हो रही है ।