प्रमोद गुप्ता सारणी बगडोना फोरलेन पर गलत साइड से दौड़ रहे वाहन
सारनी नगर के बगडोना सड़क हादसे रोकने प्रशासन द्वारा डिवाइडर के गेप बंद करते ही गलत साइड से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। समय रहते प्रशासन द्वारा नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर कार्रवाई नहीं की गई तो दुर्घटनाएं थमने के बजाय बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। इन दिनों स्टेट हाइवे 43 पर बगडोना फोरलेन पर हर समय गलत साइड से वाहन दौड़ाते चालक नजर आ रहे हैं। खासबात यह है कि इस तरह की गलती किसी कारण वश नहीं बल्कि समय बचाने की चाह में की जा रही है। इस तरह की गलती बार-बार दोहराई गई तो सड़क हादसे होने से इंकार नहीं किया जा सकता। गुरुवार सुबह के वक्त स्कूल, कॉलेज की मिनी बस गलत साइड पर दौड़ती नजर आई थी । मौके पर कुछ देर खड़े रहने पर देखा गया कि कई लोडेड ट्रक वाहन गलत दिशा में सिर्फ गोल चक्कर ना लगाने एवं समय बचाने की चाह में दौड़ते दिखाई दिए। जिस कारण यहां पर अक्सर दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। पुलिस ने समय रहते इन वाहनों पर कार्यवाही नहीं की तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।