विवेक पांडेय भिंड … पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर , 61 कारतूस व एक 315 बोर की अधिया एवं एक कट्टा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।
भिण्ड प्रदे श में आचार संहिता लगते ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और पुलिस भी चुस्ती फुर्ती दिखाने लगी। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक आर.जे. अल्वारेस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देश पर सभी नाकों व जिले में प्रवेशद्वारों पर संबधित थाना प्रभारियों को सघन सर्चिंग अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश दे दिये गये हैं। जानकारी के अनुसार भारोली पुलिस ने एक बार फिर हथियारों के सप्लायरों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में कायमबी हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहर सिंह पुत्र रनधीर सिंह भदौरिया को चिटावली तिराहे से 40 कारतूस व एक 315 बोर की अधिया के साथ धर दबोचा तथा दूसरा आरोपी महावीर जाटव पुत्र बारेलाल जाटव को बेसली नदी से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 21 राउण्ड व एक 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया है। भारोली थाना प्रभारी आसुतोष शर्मा ने बताया कि आरोपीगण जिलें में काफी दिनों से हथियार सप्लायर का काम कर रहे थे, आरोपियों के खिलाफ किन-किन थानों में प्रकरण पंजीबद्ध है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। भारोली थाना प्रभारी आसुतोष शर्मा ने बताया कि आरोपी मोहर सिंह पर मारपीट का मामला पंजीबद्ध है तथा दूसरा आरोपी महावीर जाटव पर बरोही थाने में मामला पंजीबद्ध बताया जा रहा है, सारी जानकारी जुटाई जा रही है।
तस्करों के नेटवर्क को तोड़ेगी पुलिस …
भारोली थाना प्रभारी ने बताया कि हथियारों के तस्करों के नेटवर्क को तोडऩे के लिए पुलिस सक्रिय है पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद अन्य ठिकानों और साथियों का पता लगाकर कार्रवाई की जायेगी। आसुतोष शर्मा थाना प्रभारी भारोली