मनीष सोनी राजगढ़ ब्यूरो – लोकसभा चुनाव के पूर्व राजगढ़ के कलेक्टर एस पी ने भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है । जिला प्रशासन ने कार्यवाही को ड्रोन की मदद से रिकार्ड किया । दो गांव में पुलिस ने दी दबिश , 58 लाख की अवैध शराब का जखीरा पकड़ा , ड्रोन कैमरे से हुई वीडियो ग्राफी …
राजगढ़ जिले के पचोर थाना अंतर्गत आने वाले गुल खेड़ी गांव व ब्यावरा थाने के कटारिया खेड़ी गाँव में आबकारी विभाग पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दबिश दे दी जहां अवैध शराब का जखीरा कई घरों में रखा हुआ था पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में 58 लाख रुपये की देसी विदेशी शराब जप्त की गई हैं।
लोक सभा चुनाव को देखते हुए , शराब माफियाओ पर बड़ी कार्रवाई ….
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे अवैध शराब के कारोबार पर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है । जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई में करीब 58 लाख की अवैध शराब जप्त की गई है । वही इस पूरी कार्रवाई की राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता व sp प्रदीप शर्मा ने मौजूद रहकर ड्रोन कैमरे से वीडियो ग्राफी करवाई है ।
राजगढ़ जिले के गुलखेड़ी ओर कटारिया खेड़ी कंजर समाज का गांव है जहां सालो से अवैध शराब का बड़ा कारोबार होता है । लेकिन आचार संहिता और लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को यह राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता व राजगढ़ sp प्रदीप शर्मा और आबकारी विभाग की सयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ कटारिया खेड़ी ओर गुलखेड़ी गाँव मे दबिश दी । जिला प्रशासन की सयुक्त टीम की इस कार्रवाई में 58 लाख रुपये की देशी ओर विदेशी अवैध शराब जप्त की गई । वही इस पूरी कार्रवाई के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता व sp प्रदीप शर्मा ने मौजूद रहकर ड्रोन कैमरे से वीडियो ग्राफी करवाई है । कलेक्टर ने बताया कि जिले के गुलखेड़ी ओर कटारिया खेड़ी गाँव मे अवैध शराब के अवैध कारोबार को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने सयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कटारिया खेड़ी में 1 लाख, 10 हजार रुपये की कच्ची शराब , व 36 लाख रुपये की कीमत का 90 हजार किलो लहान जप्त हुआ , वही गुलखेड़ी गाँव में 4 हजार 680 लीटर विदेशी बीयर,2 हजार,250 लीटर विस्की एवं करीब 21 लाख रुपये की 7 हजार लीटर विदेशी शराब जप्त की गई है ।
भारी पुलिसबल रहा तैनात….
कार्रवाई की योजना गुप्त तरीके से बनाई गई और इसके लिए बड़ी संख्या में जिले भर की पुलिस को लगाया गया।
लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान….
चुनाव में कई बार मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का उपयोग किया जाता है । निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से यह बड़ी कार्रवाइयां की जा रही है । । [rev_slider alias=”home-adv”]