[rev_slider alias=”small_ad”]
rajdhani news desk – कहते हैं किसी के लिए उसकी ऑंखें ही सब कुछ होती हैं आँखों से इस हसीन दुनिया को देखना हर एक के लिए सपना होता है विशेषकर उन लोगों के लिए जो दृष्टिबाधित हों , पर ऐसे लोगों के लिए आज भी समाज में चिंता हैं …
पिपरिया शासकीय चिकत्सालय में पदस्थ बी एम ओ डाक्टर ए के अग्रवाल की माता जी ने अपनी अंतिम इक्छा के रूप में आखों के दान का संकल्प लिया था । आज पिपरिया में निज निवास पर श्रीमती रामकिशोरी अग्रवाल ने 89 साल में अंतिम साँस ली । श्रीमती रामकिशोरी अग्रवाल कुछ समय से अस्वस्थ्य थीं जिनका उपचार शहर के डाक्टरों के साथ बेटे श्री ए के अग्रवाल कर रहे थे । आज दोपहर में अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर श्रीमती रामकिशोरी अग्रवाल ने देह त्याग दिया । स्वर्गीय श्रीमती रामकिशोरी अग्रवाल की अंतिम इक्छा थी कि वो नेत्र दान कर ही जाएँ। माँ की अंतिम इक्छा को पुत्र ने पूरा किया । पुत्र डाक्टर ए के अग्रवाल ने नेत्र चिकत्सालय परासिया के सहयोग से स्वर्गीय श्रीमती रामकिशोरी जी के नेत्रों का दान किया गया । स्वर्गीय श्रीमती रामकिशोरी भगवान दास अग्रवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं ।
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store [rev_slider alias=”home-adv”]