नाबालिक छात्रा से ऑनलाइन डेटिंग एप से हुई दोस्ती फिर हुआ बलात्कार

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिये पहले दोस्ती फिर हुआ छात्रा का रेप , राजधानी भोपाल के शाहपुरा में एक युवक ने ऑनलाइन डेटिंग के एप के जरिये एक स्कूली नाबालिक छात्रा से दोस्ती के बहाने बुलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया …

भोपाल में एक स्कूली छात्रा के साथ ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिये पहले दोस्ती कर मिलने बुलाकर युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया । राजधानी के शापुरा में आरोपी ने पहले छात्रा से ऑनलाइन डेटिंग एप पर दोस्ती की जिसके बाद उसने मिलने के बहाने बुलाकर उसे ऑटो से अपहरण कर रूम पर ले जाकर दुष्कर्म किया । पुलिस ने आरोपी युवराज कुमार को नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को अधिनियम की धाराओं में मंगलवार को शाहपुरा ए सेक्टर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा कक्षा 9वीं में पढ़ती है। उसके पिता रेलवे में है और वह ओल्ड अशोका गार्डन में अपने नाना नानी के पास रहती है । मंगलवार दोपहर शाहपुरा इलाके के मनीषा मार्केट में लोगों को छात्रा रोते हुए मिली । जब लोगों ने उससे पूछताछ की तो ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया । इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी । महिला पुलिस अधिकारी छात्रा को थाने लाईं और फिर काउंसलिंग कर उससे पूछताछ की गई । छात्रा के अनुसार कुछ दिन पहले उसकी पहचान ऑनलाइन डेटिंग एप के माध्यम से युवराज सिंह नाम के एक युवक से हुई थी । उसने अपने आप को कॉलेज में पढ़ने वाला बताया था उनकी फोन पर बात होने लगी। आज दोपहर करीब 11:30 बजे उसने उसे मिलने बुलाया था। वह उससे मिलने मैदा मिल रोड पर पहुंची । युवराज यहां ऑटो से पहुंचा और उसे जबरन अपने साथ शाहपुरा ले आया । वह उसे अपने रूम पर लेकर गया और दुष्कर्म किया । छात्रा ने बताया कि वह आरोपी से छोड़ने की गुजारिश कर रही थी लेकिन आरोपी ने जान से मारने की धमकी और बदनाम करने का डर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की बात सुनने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है ।

आरोपी युवराज मूलत: बिहार का रहने वाला है। वह यहां ए-सेक्टर शाहपुरा में किराए के मकान में रहता है। वह एक फाइनेंस कंपनी में प्राइवेट जॉब करता है। उसकी उम्र करीब 30 साल है। अब तक की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । आरोपी को पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है । इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जाएगी ताकि इस तरह के संचालित ऑनलाइन डेटिंग एप के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। यह किस तरह से काम करते हैं और उसमें किस तरह के लोग जुड़े हैं ? राजेश भदौरिया – एएसपी