मप्र के इन जिलों में रेड एलर्ट जारी
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल – मप्र में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है , पिछले 24 घंटों की बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में हाहाकार मचा दिया है , वही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए इन जिलों में भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है …
मध्य प्रदेश इन दिनों भारी बारिश से झूझ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में हालात बीज है जिसके चलते राज्य सरकार को सेना और ंडरफ की मदद लेनी पद रही है। छिंदवाड़ा में नदी में फसे युवक को NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया है। वही होशंगाबाद जिले में नर्मदा खतरे के निशान से 15 फिट ऊपर बाह रही हैं जिसके चलते जिले के 150 गांवों में बाढ़ का खतरा बन गया है। सेना और NDRF की मदद से रेस्क्यू कर बाढ़ प्रभावित छेत्रों के लोगो को सुरक्छित स्थान पर भेजा जा रहा है। वही रायसेन नरसिहपुर सीहोर में भी हालात नाजुक बने हुए है । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए इन जिलों में अति भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है –
रेड एलर्ट वाले जिले – छिंदवाड़ा , विदिशा , सीहोर , राजगढ़ , शाजापुर , आगर
ऑरेंज एलर्ट वाले जिले – होशंगाबाद संभाग के जिले , भोपाल , रायसेन , नरसिंहपुर , सिवनी , बालाघाट , दमोह , सागर , बुरहानपुर ,खंडवा , बड़वानी ,धार इंदौर , रतलाम , उज्जैन , देवास , नीमच , और मंदसौर
यलो एलर्ट वाले जिले – गुना , अशोकनगर , शिवपुरी , श्योपुरकला