नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो -भोपाल में एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे एक परिवार को रेस्क्यू किया है। भारी बारिश के चलते घुंसी नदी में बाढ़ आ गई और पानी छान गांव में पहुंच गया था , जिसमे एक परिवार रातभर फंसा रहा …
प्रदेश में 2 दिन से लगातार मुशालधर बारिश हो रही है। प्रदेश के कई इलाके जलमग्न हो गये है। भोजपुर रोड पर घुंसी नदी में बाढ़ आ गई। इससे यहां के छान गांव में पानी घुस गया और एक परिवार का घर पूरी तरह से डूब गया। परिवार बच्चों समेत फंस गया। जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो वहां पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने भेजी गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद छान गांव में फंसे इस परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया । गांव के हरिनारायण कीर और उनके बच्चे जानवरों के साथ रात से वहां पर फंस गए थे। जिला प्रशासन की तरफ एसडीआरएफ की टीम और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी निगरानी में एसडीआरएफ की टीम ने सुबह छान गांव में फंसे परिवार को नदी से बाहर निकाला। सभी लोग सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
