खनिज विभाग के मुख्य सचिव को कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने लिखा पत्र यथाशीघ्र करें कार्रवाई

विवेक कुमार पाण्डेय भिंड …. जिले में रेत का अवैध उत्खनन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है खनिज विभाग फर्जी तरीके से रेत के डम्प दिखाकर नीलामी करा रहा है। वहीं खनिज विभाग की मिलीभगत से खुलेआम अवैध खनन हो रहा है। ये आरोप लहार से कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने लगाए हैं। विधायक गोविन्द सिंह ने आज मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बीपी सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की है। पत्र में डॉक्टर सिंह ने लिखा कि भिंड जिले में शासन द्वारा 30 सितंबर तक नदियों से रेत निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद भी लहार क्षेत्र के अजनार मड़ोरी गिरवासा बड़ेतर मटियावली नयागांव कछपुरा आदि जगहों पर प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा ट्रक निकल रहे हैं जिसके कारण लगभग एक करोड़ रुपए की रेत की चोरी जिले के राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा कि जून माह में विभाग द्वारा रेत माफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फर्जी रेत डंप खनिज माफियाओं को दे दी गई जिसमें रेत माफिया बड़ी-बड़ी पोकलेन तथा जेसीबी मशीन लगाकर अवैध उत्खनन कर रेत बेचने में लगे हुए हैं डॉक्टर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से 2013 के चुनाव में रेत माफियाओं ने चुनाव के समय अनेक उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया था जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था ठीक इसी तरह 2018 में भी रेत से अवैध कमाई प्राप्त खनिज माफिया चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में लगे हुए हैं अंत में डॉक्टर सिंह ने पत्र में लिखा कि उक्त अवैध उत्खनन से हो रही राजस्व की करोड़ों रुपए की हानि को बचाने के लिए कठोर कार्रवाई करें। भिंड के लहार विधायक ने आरोपों में कितनी दम है ये तो जाँच के बाद स्पस्ट हपगा बरहाल विधान सभा चुनाव में भिंड का ये मामला गरमाना तय है।