विनोद आर्य सागर ब्यूरो – नाड़ी के जानकारों से इलाज कराने में दिखी जनता की रुचि, सेंट्रल विवि ने लगाई ओषधिकी प्रदर्शनी , सागर में नाड़ी वैद्यो का जमावड़ा , देश के 70 वैद्यों ने की शिरकत..
सागर बदलते परिवेश में एलोपैथी के मंहगे इलाज से जनता अब भागने लगी है ।इसका एक नजारा सागर में देखने मिला । डॉ हरिसिंह गौर केन्द्रीय विवि के मानव विज्ञान विभाग ने जनजातीय पारम्परिक ज्ञान विज्ञान विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोश्ठी का आयोजन किया । जिसमें 70 नाड़ी वैद्यो को आमंत्रित कर उनके चिकित्सीय शिविर भी लगाए । कार्यक्रम में जड़ी बूटियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस दौरान काफी संख्या में लोग अपना इलाज कराते नजर आए । नाड़ी वैद्यो का कहना है कि इस पारम्परिक ज्ञान को आगे बढ़ाना होगा । इससे जनता को लाभ होगा ।
इसका शुभारंभ करने आये भारत सरकार के जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने कहा है कि मानव समाज के भले के लिए हमे औषधीय पौधों को लगाने के लिए आगे आना होगा । इसके लिए गांव में बैठे जनजाति के ज्ञान को सम्मान के साथ आगे लाना होगा तभी मानव समाज का हित होगा ।