विनोद आर्य सागर ब्यूरो – सागर में इन दिनों कांग्रेस की अंतरःकलह खुलकर सामने आ रही है , सागर में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पर युवक कांग्रेस की प्रदेश सचिव द्वारा गालीगलौज की शिकायत थाने में हुई , महामंत्री जीवन पटेल और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश साहू सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओ की शिकायत थाने और पार्टी हाईकमान हुई … 
एमपी में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पार्टी में ही झगड़े सामने आ रहे है झगड़े अब थानों में पहुच रहे है । ताजा मामला सागर जिले की रहली विधान सभा क्षेत्र का है । रेहली से कांग्रेस लगातार आठवी दफा चुनाव हारी है । दमोह लोकसभा टिकिट की दावेदारी के चलते कांग्रेसी लड़ने झगड़ने पर उतारू है । मुख्यमंत्री के खासमखास प्रदेश महामंत्री जीवन पटेल और रहली से पराजित काँग्रेस प्रत्याशी कमलेश साहू पर युवक कॉंग्रेस की प्रदेश सचिव और जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल ने गालीगलौज और धमकाने के आरोप लगाए हैं । साथ ही आरोप हैं कि कांग्रेस के नेता पुलिस पर मेरी रिपोर्ट न लिखने का दवाव भी बना रहे हैं । ज्योति पटेल ने रहली के बाद अब सीएसपी से शिकायत की हैं । इस पुरे मामले में सागर पुलिस ने जांचकर कार्यवाही की बात कही है । रहली विधानसभ में कांग्रेसियो में जंग चुनाव के पहले ही शुरू हो गई थी । किसान नेता हार्दिक पटेल की सभा मे उपेक्षा का शिकार बनी जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल ने मंच पर जीवन को गालियां बकी और अपने समर्थकों से पिटवाने की बात कही ।
इसके बाद  विधानसभा में ज्योति की जगह कमलेश साहू को टिकिट मिलने पर ज्योति देवी भड़क गईं । हार के बाद कांग्रेस महामंत्री जीवन पटेल के बेटे ने ज्योति पटेल के पिता से मारपीट की । इस घटना की शिकायत ज्योति पटेल ने रहली थाने में दर्ज कराई है ।
अब लोकसभा चुनाव में जीवन और ज्योति दोनो दमोह से दावेदारी कर रहे है , सो जंग जारी है । दमोह लोकसभा सीट पटेल मतदाताओं की संख्या प्रभावी है । जीवन औए कमलेश साहू द्वारा मेरे घर आकर गालियां दी और धमकाने की शिकायत ज्योति पटेल ने सागर के महिला थाने में की है । साथ ही ज्योति पटेल ने सोशल मीडिया पर बदनाम करने की शिकायत सीएम कमलनाथ से की है ।
बहरहाल बुंदलखण्ड अंचल में शानदार प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के पहले ही कलह थानों तक पहुचने लगी है । ज्योति के मुताबिक चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी कमलेश साहू और उनके नेता प्रदेश महा मन्त्री जीवन पटेल लगातार प्रताड़ित कर रहे है । चुनाव के बाद मेरे पिता को जीवन के बेटों ने मारा पीटा है । जिसकी थाने में fir दर्ज है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । इसकी शिकायत सीएम कमलनाथ से की है उन्होंने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है । लोकसभा चुनाव में टिकिट की दावेदारी पूरी लड़ाई की जड़ है ।