सागर आईपीएल का बड़ा सट्टा हाथ लगा – 62 लाख नगद राशि मिली

विनोद आर्य सागर ब्यूरो – सागर में अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल सट्टा पकड़ने में पुलिस को सफलता मिला है , पुलिस को चार आरोपियों से 62 लाख नगद और कट्टा बरामद हुआ है ….

मध्य प्रदेश में आईपीएल के शौकीन ज्यादा हैं इनके साथ मैच पर सट्टा लगाने वाले भी सक्रिय है । प्रदेश भर से आईपीएल के दौरान सट्टा खिलाने वाले धराये जा रहे हैं । सागर पुलिस के हाथ प्रदेश का सबसे बड़ा सट्टा हाथ लगा है । पुलिस ने चार आरोपियों से 62 लाख नगद कट्टा और अन्य सामान जप्त किये हैं ।

बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना छेत्र के भीतर बाजार में यह सट्टा खिलाया जा रहा था । जानकारी के अनुसार सागर एसपी के विशेष दस्ते ने एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में मिली सूचना के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीतर बाजार इलाके में एक मकान पर छापा मारा जहां आईपीएल सट्टा खिलाया जा रहा था । मकान से 63 लाख रुपए नगद के साथ ही एक रिवाल्वर एक कट्टा सहित दो कारतूस भी बरामद हुए हैं ।,इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है ।आरोपी भूपेंद्र साहू और वीरेंद्र साहू दो भाई है इसके अलावा पवन केसरवानी और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि कोतवाली थाना छेत्र के भीतर बाजार में यह सट्टा खिलाया जा रहा है । जब हमने बाजार के एक मकान की तलाशी ली तो भारी मात्रा में नगद राशि लगभग 63 लाख नगद के साथ सट्टा पर्चियां और चार आरोपी मिले । आरोपियों में दो सेज भाई भी हैं । इनके पास से पुलिस को कट्टा और गोलियां बरामद हुई है । आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के अलावा आर्म्स एक में भी मामले पंजीबद्ध किया हैं ।
विक्रम सिंह एएसपी सागर