विनोद आर्य सागर ब्यूरो – सागर में दो दो टोल प्लाजा एक असली दूसरा नकली , यदि कम पैसे देकर गुजरना चाहते है तो नकली टोल प्लाजा से गुजारिये , टोल कर्मियों ने कई बार की शिकायत …
सागर वैसे तो देश भर में बने टोलप्लाज़ा के आगे पीछे कई रास्ते बने है । वाहन चालक पैसा बचाने इन रास्तों से गुजरते है । लेकिन एक ऐसे ही रस्ते पर एक दबंग वाहन चालकों से पैसा वसूलता है । लेकिन यह राशि असली टोल प्लाजा से कम होती है । यह तस्वीर मध्यप्रदेश के सागर जिले में आने वाले नेशनल हाईवे 26 टोल प्लाज़ा के पास की है । यहां एक अवैध टोल चलता हैं । शिकायते बहुत होती लेकिन इस शख्स की रंगदारी बदस्तूर जारी हैं ।
सागर नेशनल हाईवे पर टोल हैं जो नेशनल हाईवे 26 पर बना हैं । सागर जिले और मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर बना यह नेशनल हाईवे टोल प्लाज़ा के बाजू से यादव ढाबा बना हैं । शंकर नाम के शख्स के इस क्षेत्र में चार ढाबे हैं जो पांच सालो से इस छेत्र में अवैध टोल चला रहा हैं । दरअसल शंकर यादव नेशनल 26 टोल प्लाज़ा चितोरा के बाजू से एक रास्ता का फायदा उठाता हैं इस रास्ते से निकलने पर आप नेशनल टोल की फीस से बच सकते हैं । कार ट्रक जीप ऐसे वाहन हैं जिनका इस नेशनल टोल प्लाज़ा से निकलने पर वाहनों को 100 रूपये से लेकर साढ़े तीन सौ रुपया तक की रकम चुकानी पडती हैं लेकिन ठीक टोल के बाजू से बने इस रास्ते से अगर आप निकलते हैं तो आगे जाकर यह शार्टकट रास्ता नेशनल टोल को बचाकर आपको हाईवे से जोड़ देता है महज दो किलोमीटर के इस रास्ते में शंकर यादव अपना बेरियर लगाये है जो बड़े वाहनों से 75 रुपया से लेकर सौ रुपया और छोटे वाहने से 30 रूपये वसूलता हैं और बदमाशी से इस रास्ते से वाहनों को निकालता हैं । पैरो से अपाहिज शंकर यादव का इस क्षेत्र में रसुक बरकरार हैं यही वजह हैं की नेशनल टोल प्लाज़ा कम्पनी की लाख शिकायतों होने के वावजूद शंकर का रंगदारी का यह अवैध टोल बदस्तूर जारी हैं । नेशनल टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों का कहना हैं हमने पुलिस प्रशासन से लेकर कलेक्टर के साथ तमाम जिम्मेदारो को शिकायते कर दी लेकिन शंकर की रंगदारी के चलते सब बेमानी हैं ।