सीहोर में रेत माफिया बेलगाम
शैलेन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो – मप्र का सीहोर जिला वैसे है तो प्रदेश के मुख्य मंत्री का ग्रह जिला , पर इन दिनों सीहोर जिले में अवैध रेत का काम ज़ोरों पर है , रेत माफिया इतने बेलगाम हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं बचा …
सीहोर जिले में इन दिनों रेत माफियाओं की तूती बोल रही है। एक के बाद एक रेत माफिया कानून से खिलवाड़ करने के कोई मोके नहीं चूक रहे हैं । सीहोर जिले में पुलिस के सामने ही कानून को इन रेत माफियाओं ने धत्ता बता रखा है। कहने तो सीहोर जिले से मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान आते हैं पर इस समय इन रेत माफियाओं के आगे प्रशासन से लेकर राजनीति तक बोनी सिद्ध हो रही है। सीहोर के नसरूलगंज थाने की एक चोंकी लाड़कुई में कुछ दिन पूर्व ही आधी रात को चौंकी के सामने फायरिंग की करते हैं रेत माफिया जिसके बाद पुलिस चौंकी में मौजूद स्टाफ डर कर भाग जाता है गाँव वालों ने जैसे तैसे उन्हें वहां से भगाया। अब ताज़ा मामला रेहटी के जहाजपुरा रेत खदान का है । देर रात को कीर मकोडिया के तीन टेक्टरो से अबैध रेत का उत्खनन व् परिवहन किया जा रहा था । जिसकी सूचना मिलने पर सलकनपुरचौकी प्रभारी राजू मखोड दल बल के साथ पहुचे थे । जहां आरक्षक धर्मेद्र ने अबैध तरीके से रेत ले जाते ट्रेक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया जिस पर आरक्षक धर्मेंद्र के ऊपर ही रेत से भरी टेक्टर ट्राली चढ़ा दिया गया । गंभीर हालत में आरक्षक को होशंगाबाद रिफर किया गया । पुलिस कर्मी पर हमला होने के बाद जिले के पुलिस अधिकच्छक ने सख्त कार्यवाही की बात कही ।