शेलेन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो – भोपाल से इंदौर जा रही जीवन मोटर्स कंपनी की एक कार भोपाल – इंदौर स्टेट हाई वे पर ग्राम जताखेड़ा के पास एक नाले में गिर गई इस भीषण हादसे में कार में सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई …..
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे के बाद एक कार नाले में जा गिरी । इस हादसे के दौरान कार में 5 लोग मौजूद थे । जिनके शवों को बरामद कर लिया गया है। घटना सीहोर के जता खेड़ा गांव के पास की है । जहां दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी और चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सभी भोपाल के ही रहने वाले थे और आशिमा मॉल के सामने स्थित एक कार शोरूम में काम करते थे । ये युवक एक मीटिंग में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे । जहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया और 5 युवकों की मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव दल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां 5 युवकों के शव बरामद कर लिए गए । सभी पांचों मृतक संयोग प्रताप सिंह जादौन , अजय आचार्य , फरहान , श्रीमती तनिष्का तलरेजा और कार ड्राइवर नसीम खान हे। मंडी थाना पुलिस ने शवो को निकालकर जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज गया। मौके पर मौजूद एडीएम वीके चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांचों मृतकों को आरबीसी के तहत बाढ़ जनित हादसे में मृत होने पर 4 – 4 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।