आशीष रावत…..मध्यप्रदेश में चुनावी साल के मद्देनजर सत्ता में बैठी शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति की घोषणा करते हुए शराब दुकान के नजदीक बने अहाता एवं मंदिर शिक्षा संश्थान के नजदीक सौ मीटर के दायरे में आने वाली शराब दुकानों को हटाने का फैसला लिया है , नर्मदापुरम जिले के पिपरिया शहरी क्षेत्र में दो शराब दुकाने संचालित है ,इन दुकानों के नजदीक शिक्षा संसथान से लेकर मंदिर भी आते है क्या इन दुकानों को यहाँ से हटाया जायेगा ? …..
पिपरिया प्रदेश की नई आबकारी नीति के तहत शिक्षा संसथान एवं मंदिर के 100 मीटर के दायरे में आने वाली शराब दुकानों को हटाने का फैसला किया गया है साथ ही अहाताओ को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है । पिपरिया शहरी क्षेत्र में दो शराब दुकाने संचालित है । जिनमे से एक इतवारा बाजार शासकीय कार्यालय नगर पालिका एवं हनुमान मंदिर के ठीक सामने स्थित है । वहीँ दूसरी दुकान शोभापुर रोड नया बस स्टेंड के नगर पालिका काम्प्लेक्स में स्थित है । इस दुकान के नजदीक हनुमान मंदिर , शनि मंदिर , सांई मंदिर है । दुकान के ठीक सामने नगर पालिका से संचालित वृद्धाआश्रम है । साथ ही नजदीक में सीएम राईस स्कूल ,महाविद्यालय जैसे शैक्षिणक संश्थान मौजूद है । पिपरिया की इन दुकानों को पूर्व से ही आबकारी विभागों ने लाइसेंस दे रखे है जिस के चलते कई बर्षो से ये दुकाने यथा स्थान पर संचालित हो रही है । वहीँ मुख्य मंत्री शिवराज चौहान के एलान के बाद क्या नई आबकारी नीति अनुसार पिपरिया की इन शराब दुकानों को हटाया जायेगा ?