शिवराज जी का ख़ास पुष्पक विमान पहुंचा राजधानी
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र सरकार का नया विमान अमेरिका से भोपाल पहुंच गया है , 10 दिनों के अंदर यह विमान सरकारी बेड़े में शामिल हो जाएगा , बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-200 जीटी को सरकार ने 60 करोड़ में खरीदा है …
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नया 7 सीटर विमान बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-250 जीटी भोपाल पहुंच चुका है। सरकार ने अमेरिकी कंपनी से 60 करोड़ में एक खास विमान खरीदा है । विमान कल अमेरिका से दिल्ली पहुंचा चुका था विमान को लाने के लिए भोपाल से पायलट भी दिल्ली गए थे जो देर शाम भोपाल लेकर पहुंचे । हालांकि 10 दिन बाद पूरी प्रक्रिया के बाद ही सीएम इसकी सवारी कर सकेंगे।
ग्लास कॉकपिट बनाता है खास
विमान में ग्लास कॉकपिट है आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है जो कि पायलट के लिए ज्यादा सुविधाजनक है । इसका ऑटो पायलट मोड भी उड़ान के दौरान तकनीकी रूप से सफर को पिछले विमान की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाता है। यह 35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
ये खासियतें बनाती हैं सुरक्षित
– ड्यूअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम
– ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम
– तीन 14 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले
– इंजन इँंडिकेटिंग एंड क्रू अलर्टिंग सिस्टम
– वेदर रडार सिस्टम {इंटीग्रेटेड चार्ट एंड मैप {ट्रैफिक अलर्ट एंड कोलाइजन अवाइडेंस {बेहतरीन बिजनेस क्लास विमानों में शामिल।
– पुराने विमान से ऐसे अलग
– पुराना बी-200 विमान 25 हजार फीट ऊंचाई तक जा सकता है। नया विमान 35 हजार फीट तक जा सकेगा।
– बी 200 में जेप्सन चार्ट का उपयोग किया जाता था। नए विमान में ड्यूअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है।
– पुराने विमान में मैनुअल ऑपरेशन्स अधिक थे। इसमें ऑटोमैटिक है।
मुख्यमंत्री के मूवमेंट में होगी आसानी
विमान मप्र की सभी हवाई पट्टियों पर उतर सकेगा। इसका एक लाभ यह होगा कि विशेष परिस्थितियों में संबंधित स्थानों पर हेलीकाॅप्टर के मुकाबले जल्दी पहुंचा जा सकेगा। इससे सीएम शिवराज सिंह चौहान के मूवमेंट में आसानी होगी । वही इस विमान को लेकर विपक्छ भी आक्रामक हो गया है । कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं ।