[rev_slider alias=”small_ad”]
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – प्रदर्शन कर रहे बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां …. राजधानी भोपाल में पुलिस ने नियमतीकरण की मांग कर रहे बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया। कर्मचारी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए चिनार पार्क में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान विभाग के 8 से 10 हजार की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे । उनकी माने तो चुनाव से पहले सभी कर्मचारियों को बिजली विभाग में मर्ज करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन सरकार बनने के बाद हमारी सभी मांगे भुला दी गई।कर्मचारियों का आरोप है कि कांग्रेस ने 45 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के नियमित करने का वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के 8 महीने बाद भी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार को एक बार फिर मांगो का ध्यान दिलान कर्मचारियों ने प्रदर्शन का ऐलान किया था। 8 से 10 हजार की संख्या में एकत्रित हुए कर्मचारियों ने रैली निकाली। फिर एक जगह एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने बर्बरतापूर्वक इन पर लाठियां बरसा दी, जिससे कई कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस की कार्रवाई से कर्मचारी आक्रोशित हैं और आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store
———————————————————-[rev_slider alias=”home-adv”]