आशीष रावत पिपरिया … शोभापुर की लाइसेंसी शराब दुकान से गाँवो में बेंचने ले जाइ जा रही है शराब की खेप आज पिपरिया पुलिस ने पकड़ी है बताया जा रहा है कि मंगलवारा टी आई को मुखबिर से सुचना मिली कि शोभापुर तरफ से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध शराब लेकर आ रहे थे जिनको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर ब्रम्हकुमारी आश्रम के सामने रोका गया जिन्होंने अपना नाम विनोद पिता भोजराज सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष ,एवं ब्रजेश पिता ईश्वर दास धाकड़ उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी ग्राम खड़राज थाना बरेली जिला रायसेन का होना बताया दोनो मोटरसाइकिल पर बीच मे रखकर पीले रंग के बोरी में देशी प्लेन मंदिर की 07 पेटी अवैध शराब की लेकर जा रहे थे । दोनो से पूछा गया कि शराब कहा से खरीदी है तो बताया कि शोभापुर वाली शराब की दुकान से खरीदी है और उन्होंने बताया कि शोभापुर लायसेंसी दुकान पर बैठने वाले गद्दीदार पप्पू राजपूत इटारसी वाले ने दिलवाई है। मौके पर पकड़े गए दोनो लोगो एवं गद्दीदार के ऊपर 34(2),44 आबकारी एक्ट के मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। वंही लाइसेंसी दुकान का अवैध रूप से चल रहा गांव गांव शराब बेंचने के इस कारोबार की बारीकी से जाँच की आवश्यकता है।