अरूण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – देश मे पहली बार बनेगा ऐसा बैंक । सशक्त सुरक्षा बैंक की टीम अब गांव-गांव घूमकर महिलाओं की चौपाल लगाएगी और उन्हें उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा और हाईजीन के लिए जागरुक करेंगी । इस बैंक से ग़रीब और ज़रूरत मंद महिलाओं को सेनेटरी पैड मुफ़्त में दिए जाएंगे …
मध्य प्रदेश के बैतूल में खुला प्रदेश का पहला सेनेटरी पैड बैंक । आदिवासी बहुल और पिछड़ा ज़िला बैतूल महिलाओं के हाईजीन अवेयरनैस के मामले में सबसे आगे निकल गया है । यहां सेनेटरी पैड बैंक खोला गया है । इसे ज़िले की सरकारी महिला अफसरों, डॉक्टरों और समाजसेवी महिलाओं ने मिलकर बैंक खोला है । इसका मकसद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की गरीब ज़रूरतमंद महिलाओं तक निःशुल्क सेनेटरी पैड पहुंचाना और इस मुद्दे पर लोगों की सोच को बदलना है । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट्स बताती हैं कि आज भी बैतूल सहित मध्यप्रदेश के अधिकतर ग्रामीण या झुग्गी बस्ती वाले क्षेत्रों में महिलाएं सेनेटरी पैड इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं । यही वजह है कि अब जिलेभर के सरकारी,गैर सरकारी और सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं ने मिलकर इस गम्भीर मुद्दे पर लोगों की सोच झिझक बदलने की शुरुआत की है । सशक्त सुरक्षा बैंक की टीम अब गांव-गांव घूमकर महिलाओं की चौपाल लगाएंगी और उन्हें उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा और हाईजीन के लिए जागरुक करेंगी ।